Highlights

इंदौर

सूने मकान से नकदी, जेवरात उड़ाए

  • 29 Dec 2022

इंदौर। चोरों ने एक सूने मकान को निशाना बनाया और यहां से नकदी व जेवरात सहित हजारों रुपए का माल उड़ा लिया। वारदात भंवरकुआं थाना क्षेत्र में हुई। पुलिस के अनुसार जयश्री यादव निवासी भगवानदीन ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि गत दिनों उसके घर का ताला तोडकर प्रवेश कर  7 चांदी के सिक्के, 2 चांदी के ग्लास, 2 चांदी की कटोरी, 1 सोने का ब्रेसलेट, 1 सोने की अंगुठी, नगदी, कुल कीमति 65000 रूपये लगभग चुराकर ले गए। मामले में पुलिस केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है।
वृद्ध का मोबाइल ले भागे
दो बदमाश मौका पाकर एक वृद्ध का मोबाइल छिनकर भाग निकले। वारदात अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र की है। पुलिस ने बताया कि 61 वर्षीय उमेश पिता जमनालाल ओझा निवासी सुदामा नगर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वे उषा नगर से पैदल मोबाइल पर बात करते हुए जा रहे थे, तभी अज्ञात बदमाश आए और उनका विवो कंपनी का मोबाइल हाथ से छिनकर भाग निकले। मामले में पुलिस केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है।