Highlights

इंदौर

सांप के डर से पड़ोसी के घर बिता रहे रात, इंदौर के दो घरों में निकल रहे कोबरा के बच्चे,अब तक 15 से ज्यादा सांप पकड़े

  • 07 Jul 2022

इंदौर। कैट रोड़ पर स्थित सत्यमित्र राज-लक्ष्मी कॉलोनी में उस समय डर का माहौल बना गया, जब कॉलोनी में रहने वाले नितिन पाटिल के घर से एक के बाद एक सांप निकलने लगे। सांप निकलने से परिवार के सदस्य इस कदर डर गए हैं कि वह रात में घर छोड़कर पड़ोसी के यहां पर सोने जा रहे हैं। कॉलोनी के दो मकानों से सांप निकलने का सिलसिला अभी भी जारी है।
पाटिल के रिश्तेदार राहुल कुमरावत ने बताया कि एक हफ्ते पहले किचन के वाश बेसिन से एक फीट का सांप निकला था। बाद में शाम होते-होते 4 से 5 सांप के बच्चे निकले। पिछले 1 हफ्ते में 22 से ज्यादा सांप घर से निकल चुके हैं। अभी भी घर से सांपों के निकलने का सिलसिला जारी है। वहीं सांपों के निकलने की जानकारी मिलते ही कॉलोनी के लोग बड़ी संख्या में एकत्रित हो गए थे।
दो घरों से निकल रहे सांप
कुमावत ने बताया कि मंगलवार को भी घर से 3 सांप निकले हैं। वहीं कॉलोनी में एक-एक फीट के सांप के बच्चे सिर्फ दो घरों से ही निकल रहे हैं। एक मकान में पाटिल का परिवार रहता है, दूसरा मकान बंद पड़ा हुआ है। इन दोनों घरों के आसपास खेत हैं। रहवासियों ने बताया कि दूसरे वाले घर से भी 4 सांप निकले हैं। वहीं कॉलोनी के चैंबर को खोल कर देखा गया तो उनमें भी सांप के बच्चे नजर आ रहे हैं।
सपेरे ने 15 से अधिक सांपों को पकड़ा
राहुल ने बताया कि सांपो के निकलने के बाद हमने सपेरे को बुलाया था, जो 15 से अधिक सांपों को पकड़ कर वन क्षेत्र में छोड़ आया था। लेकिन इसके बाद भी सांपों का निकलना जारी है। हमने एनडीआरएफ की टीम को कॉन्टेक्ट किया था, लेकिन उन्होंने कहा कि यह मामला जू का है। जिसके बाद हमने जू में कॉन्टेक्ट करने की कोशिश की लेकिन बात नहीं हो पाई।
रात को पड़ोसियों के घर जा रहे सोने
कॉलोनी में इतनी बड़ी संख्या में सांपों के लिए निकलने से परिवार सहित रहवासियों में भय और दहशत फैल गई है। नितिन पाटिल ने बताया कि परिवार के सदस्य सांप के बच्चें निकलने बहुत डरे हुए है दिन में हम जैसे तैसे घर में रह लेते है लेकिन अंधेरा होते ही पड़ोसियों के यहां पर रहने चले जाते हैं। वहीं हमने सपेरे को बुलाया था उसका कहना है कि यह कोबरा के बच्चे है।