Highlights

इंदौर

स्पीड राडार से जांच कर 31 वाहन चालकों पर चालानी कार्रवाई

  • 21 Mar 2023

इंदौर।  स्पीड राडार से गोपुर चौराहा से नर्मदापुरम चौराहा रोड पर टीम ने तेज गति से वाहन चलाने वालों की आकस्मिक चैकिंग की इस दौरान 31 वाहन चालक अंध गति से वाहन चलाते हुए पाए गए। उनके चालान बनाए गए। ट्रैफिक पुलिस ने चेतावनी दी है कि तेज गति से वाहन चलाने वालों के खिलाफ शहर के किसी भी इलाके में कभी भी चैकिंग कर चालान बनाए जाएंगे।
सहायक पुलिस आयुक्त अजीत सिंह चौहान के साथ क्यूआरटी.टीम 6  के साथ सोमवार को गोपुर से नर्मदापुरम चौराहा रोड पर अधिकतम गति सीमा का उल्लंघन करने वाले वाहनों पर कार्यवाही की। यातायात प्रबंधन पुलिस की कार्यवाही के दौरान 31 वाहनो पर कार्यवाही की गई जिनमे वाहनों के विरुद्ध अधिकतम गति सीमा का उल्लंघन करने पर चालान बनाकर समन शुल्क राशि वसूली गई। ट्रैफिक पुलिस ने वाहन चालकों को निर्धारित गति सीमा का पालन करते हुए व सीट बेल्ट लगाकर वाहन चलाने की हिदायत भी दी है। यातायात प्रबंधन पुलिस द्वारा शहर के अन्य क्षेत्रों में इस तरह की आकस्मिक चेकिंग निरंतर की जाएगी एवं तेज व लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाने वाले वाहन चालकों पर इंटरसेप्टर व्हीकल, स्पीड राडार के द्वारा चालानी कार्रवाई की जाएगी।