Highlights

इंदौर

सेंपलिंग बढ़ाई तो और बढ़ेंगे कोरोना मरीज

  • 08 Jul 2022

एक्सपर्ट बोले; चिंता की बात नहीं, लेकिन बुजुर्गों का रखें खास ख्याल
इंदौर। चुनावी माहौल के बीच बुधवार को शहर में 77 नए पॉजिटिव पाए गए जिसने आमजन की चिंता बढ़ा दी है। अचानक कोरोना संक्रमित बढऩे का सीधे तौर पर कोई कारण सामने नहीं आया है लेकिन इसमें एक्सपट्र्स की अलग-अलग राय है। खास बात यह कि यह कोई नया वैरिएंट नहीं है लेकिन बुजुर्गों का जरूर ध्यान रखने की जरूरत है।
बुधवार को 551 सैंपल टेस्ट किए गए थे जिनमें से 77 पॉजिटिव पाए गए। ऐसे में पॉजिटिव रेट 14 प्रतिशत हो हो गया है। वर्तमान में एक्टिव पेशेंट्स की संख्या 340 हो गई है लेकिन सभी होम आइसोलेट हैं तथा हालत अच्छी है। एमआरटीबी अस्पताल के सुपरिटेंडेंट वर्तमान में एक भी कोविड पेशेंट एडमिट नहीं है। सीएमएचओ डॉ. बीएस सेत्या ने बताया कि इन दिनों मौसमी प्रभाव के चलते अस्पतालों में सामान्य सर्दी-खांसी के पेशेंट्स बढे हैं। इन्हीं में से अधिकांश पॉजिटिव पाए जा रहे हैं लेकिन चिंता जैसी स्थिति नहीं है। सामान्य तौर पर अगर कोई कोविड टेस्ट कराता है तो उनमें कम ही पॉजिटिव पाए जा रहे हैं।
प्रिकॉशन डोज के अन्तराल की अवधि अब 6 माह
डायरेक्टर (टीकाकरण, एनएचएम) डॉ. संतोष शुक्ला ने बताया कि कोविड-19 टीकाकरण में प्रिकॉशन डोज के अन्तराल की अवधि को 9 माह से कम कर 6 माह कर दिया गया है। प्रिकॉशन डोज की पात्रता के लिए कोविड-19 वैक्सीन की दूसरी डोज के 6 माह अथवा 26 सप्ताह की अवधि का अंतराल होना आवश्यक है।