Highlights

इंदौर

साफ्टवेयर इंजीनियर पत्नी से मांगा दहेज, 12 साल तक सहती रही प्रताडऩा, केस दर्ज

  • 02 Jul 2022

इंदौर। टीसीएस की साफ्टवेयर इंजीनियर पत्नी ने परिवार को जोड़े रखने के लिए 12 साल तक प्रताडऩा झेली। इस दौरान वह दो बच्चों की मां बन गई। उसके बाद भी उसकी प्रताडऩा का अंत नहीं हुआ। ससुराल वालों की मांग पर पीडि़ता ने उन्हें भाई से कर्ज लेकर कार भी खरीदकर दे दी लेकिन उसके बाद भी दहेज लोभियों ने उसे प्रताडि़त करना बंद नहीं किया। शादी के 12 साल बाद उसे घर से निकाल दिया और प्लाट और कार के पैसे लाने पर ही आने के लिए धमकी दी। महिला थाना पुलिस ने पति सहित ससुराल वालों पर केस दर्ज किया है।
केडास विस्तारा टाउनशिप मायाखेड़ी में रहने वाली सा टवेयर इंजीनियर टीना की शादी 23 नवंबर 2010 को संतनगर,उज्जैन के पंकज शाक्य के साथ हुई थी। कुछ दिनों तक सब ठीक ठाक चलता रहा उसके बाद पति पंकज,सास सीमा,ससुर शशि शाक्य ने दहेज में प्लाट और कार की मांग करना शुरु कर दिया। परिवार को बिखरने से बचाने के लिए टीना ने 2011 में भाई सचिन हार्डिया से पैसे लेकर कार खरीदकर दे दी। उसके बाद टीना का ट्रांसफर मुंबई हो गया। वहां पर पति के साथ रहने के दौरान भी सास-ससुर उसे भड़काते रहते थे। टीना समझौता कर प्रताडऩा झेलती रही। वह दो बच्चों की मां भी बन गई। मुंबई में भी पति मारपीट कर प्लाट और कार के पैसे मांगता रहता था। टीना ने विरोध किया तो पति ने गैस की टंकी खोलकर टीना को उसके बच्चों के साथ जिंदा जलाने की धमकी भी दे डाली। टीना ने जैसे-तैसे अपनी और बच्चों की जान बचाई। प्रताडऩा हद से ज्यादा बढ गई तो वह इंदौर आ गई और महिला थाने पहुंचकर केस दर्ज करवाया। थाना प्रभारी ज्योति शर्मा ने बताया कि टीना की शिकायत बाद उसके पति पंकज शाक्य,ससुर शशि शाक्य और सास सीमा शाक्य के खिलाफ दहेज प्रताडऩा एवं अन्य धाराओं में केस दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है।