दिव्य प्रकाश के रूप में पोद्दार परिवार में दिव्यांश ने लिया था जन्म
इंदौर । एक गरिमामय समारोह में पूर्व लोकसभा अध्यक्ष श्रीमती सुमित्रा महाजन ने निधि और सुशील पोद्दार द्वारा लिखित और रूपा प्रकाशन द्वारा प्रकाशित पुस्तक ब्लेज का विमोचन किया।इस मौके पर वरिष्ठ कार्डियोलॉजिस्ट डॉ.भरत रावत,डॉ.गुरुमीत नारंग, ओम प्रकाश नरेड़ा,पद्मा राजेंद्र ,ममता अग्रवाल,मोहन अग्रवाल विशेष रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम का आयोजन तवलीन फाउंडेशन,सेवा सुरभि और वामा साहित्य मंच ने सयुक्त रूप से संतोष सभागृह में किया था।
इस मौके पर श्रीमती सुमित्रा महाजन ने कहा कि पोद्दार परिवार के घर में दिव्यांश के रूप में दिव्य प्रकाश ने जन्म लिया।दिव्यांश ल्युकीमिया जैसी खतरनाक बीमारी ब्लड कैंसर से पीडि़त था,जिसने आखिरी तक संघर्ष किया और, जीत हासिल की।लेकिन बच नहीं पाया। अपने बेटे के उसी संघर्ष को मां निधि और पिता सुशील पोद्दार ने कहानी में पिरोया जिसका नाम है ब्लेज।
मुंबई के आई टी कमिश्नर सुशील पोद्दार ने कहा कि मेरे दिवंगत बेटे दिव्यांश में इतनी दिव्यता थी कि उसने उसे असाधारण और साहसी बना दिया। दिव्यांश ने मुझे ही लेखक बनाया जो राजनीति,कला,साहित्य,देश दुनिया पर, अपनी राय रखता था।शायद ईश्वर ने मुझे लेखक के रूप में चुना।जरूरी नहीं कि महान सेलिब्रिटी की किताब ही लोगो को प्रभावित करे।एक कॉमन व्यक्ति की वास्तविक कहानी भी लोगो को प्रभावित कर सकती, इसका सबसे बड़ा प्रमाण पुस्तक ब्लेज है, जिसकी हजारों प्रतियां बिक चुकी और। आज बेस्ट सेलर के रूप में है।कार्यक्रम का संचालन संस्कृतीकर्मी संजय पटेल ने किया। आभार माना लेखिका पद्मा राजेंद्र ने। कार्यक्रम में महेश अग्रवाल ,राजेश अग्रवाल, प्रवीण जोशी,कीर्ति राणा, डॉ. ओ पी जोशी, अनन्या पोद्दार, राजा शर्मा,सुनील जोशी सहित बड़ी संख्या में गणमानय नागरिक उपस्थित थे।
इंदौर
सुमित्रा महाजन ने किया पुस्तक ब्लेज का विमोचन
- 14 Nov 2022