Highlights

इंदौर

सामूहिक विवाह में युगलों को हाथोंहाथ दिलाएंगे पंजीयन का प्रमाण पत्र

  • 27 Dec 2022

इंदौर। अग्रवाल समाज की अग्रणी संस्था श्री अग्रसेन महासभा द्वारा 21 जोड़ों के सामूहिक विवाह की तैयारियां जोरशोर से चल रही हैं। दो दिवसीय इस महोत्सव में शामिल होने वाले युगलों को गृहस्थी चलाने योग्य ढेरों उपहार तो मिलेंगे ही, उनके विवाह का पंजीयन प्रमाण पत्र भी हाथोंहाथ देने की व्यवस्था की जा रही है। इसी तरह विवाह स्थल को पूरी तरह पॉलीथीन एवं प्लास्टिक से मुक्त बनाने का निर्णय भी लिया गया है। महोत्सव का शुभारंभ महिला संगीत के साथ होगा। आशीर्वाद समारोह में अनेक विशिष्ट अतिथि आमंत्रित किए जा रहे हैं। अब तक चार युगलों की प्रविष्ठियां मिल चुकी हैं।
सामूहिक विवाह महोत्सव के प्रमुख संयोजक जगदीश बाबाश्री, संयोजक मोहनलाल बंसल, अरुण आष्टावाले एवं सुरेश बंसल ने बताया कि सामूहिक विवाह की परंपरा महासभा की स्थापना के साथ ही 34 वर्ष पूर्व शुरू हुई थी। तब से अब तक एक हजार से अधिक युगलों के विवाह कराए जा चुके हैं। इस बार भी 21 जोड़ों के विवाह का संकल्प किया गया है।