ठगरों ने खाते से निकाल लिए थे 9 लाख रूपए
इंदौर। निजी कंपनी के इंजीनियर के खाते से ठगरों ने 9 लाख रूपए अन्य खाते में ट्रांसफर कर दिए थे। सायबर सेल को सूचना मिली तो तुरंत कार्रवाई करते हुए इंजीनियर को उसकी राशि पुन: वापिस दिलवाई।
राझ्य सायबर सेल इंदौर के पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह ने बताया कि 28 दिसंबर 2022 को पीथमपुर स्थित न्यू होलैंड कंपनी के चीफ इंजीनियर पल्लव दास निवासी एलिंट अनमोल अपार्टमेंट बिचौली हप्शी रोड ने शिकायत की थी कि उनके बैंक काते से बिना कोई जानकारी दिए अज्ञात ठगरों द्वारा 9 लाख रूपए स्थानांतरित कर लिए गए हैं। शिकायत पर सायबर सेल द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए संबंधित बैंक को ईमेल व फोन पर संपर्क कर अवैध ट्रांजेक्शन क रोकने संबंधी में नोडल अधिकारी से सीधे संपर्क कर ट्रांजेक्शन की जानकारी प्राप्त की गई। जिसमें 5 विभिन्न क्रेडिट काडर््स से 9 लाख रूपए की राशि का अवैध रूप से स्थानांतरित करा लिया जाना पाया गया। शिकायत जांच पर त्वरित कार्रवाी के फलस्वरूप आवेदक को ठगरों से संपूर्ण राशि नौ लाख रूपए वापस कराने में सफलता प्राप्त की।
इंदौर
सायबर सेल ने इंजीनियर को दिलवाई राशि
- 08 Feb 2023