Highlights

खेल

सीरीज के तीसरे और निर्णायक वनडे में द.अफ्रीका का वर्चस्व तोड़ने उतरेगा भारत

  • 11 Oct 2022

नई दिल्ली। भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीमें जब मंगलवार को सीरीज के तीसरे और निर्णायक वनडे में आपस में टकराएंगी तो दोनों टीमों की प्रतिष्ठा दांव पर होगी। टीम इंडिया के सामने अपने घर में दक्षिण अफ्रीका से 12 साल बाद सीरीज जीतने की चुनौती होगी तो मेहमानों की एक और हार उन्हें अगले साल होने वाले वनडे विश्वकप के क्वालिफायर में खेलने को मजबूर कर सकती है।
22 फरवरी, 2010 के बाद  से भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने घर में 10 वनडे खेल चुकी है, जिसमें उसे सिर्फ चार मैचों में जीत मिली है। छह में भारत को हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे बारिश ने खलल नहीं डाला तो दोनों टीमें अंतिम वनडे जीतने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाएंगी।
भारतीय टीम की चिंता का विषय उसकी ओपनिंग जोड़ी कप्तान शिखर धवन और शुभमन गिल का पहले दो मैचों में नहीं चलना है। वनडे विशेषज्ञ बन चुके धवन पिछले दो मैचों में 17 रन ही बना सके हैं। वह वनडे में पहली बार अपने घर यानी दिल्ली में देश की कप्तानी करने उतरेंगे। धवन के लिए यह मैच बेहद महत्वपूर्ण है। यहां वह बड़ी पारी खेलकर अपने को अगले साल होने वाले वनडे विश्वकप की टीम के दावेदारों में बनाए रख सकते हैं। वहीं गिल ने दो मैचों में सिर्फ 31 रन बनाए हैं।
साभार अमर उजाला