15 मतदान केंद्रों का नाम बदलने की अनुशंसा
इंदौर। नगर निगम के आने वाले चुनाव को ध्यान में रखते हुए तैयारी शुरू हो गई है । इसके अंतर्गत इंदौर नगर निगम के द्वारा अपने अधिकारियों को सभी मतदान केंद्रों का दौरा करने और वहां की व्यवस्थाओं की स्थिति का आकलन करने का निर्देश दिया गया था । इन अधिकारियों से कल सोमवार को दोपहर तक रिपोर्ट मांगी गई थी । निगम के अधिकारियों के द्वारा सारे मतदान केंद्रों का दौरा कर अपनी रिपोर्ट सौंप दी गई है ।
सरकारी स्कूल के नाम के क्रमांक में परिवर्तन
पिछले दिनों नगर निगम के द्वारा सड़कों के चौड़ीकरण और नव निर्माण का काम किया गया । इस काम के चलते हुए कुछ सरकारी स्कूल बंद हो गए तो कुछ सरकारी स्कूलों का एक दूसरे में विलय कर दिया गया । ऐसे में सरकारी स्कूल के नाम के क्रमांक में परिवर्तन हो गया । अब मतदान केंद्र में भी उक्त स्कूल के नाम के क्रमांक में परिवर्तन किए जाने की आवश्यकता है । इस स्थिति को ध्यान में रखते हुए उप जिला निर्वाचन अधिकारी को इस संबंध में प्रस्ताव भेजे गए हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी से की अनुशंसा
इस रिपोर्ट के आधार पर 15 मतदान केंद्रों का नाम बदलने की अनुशंसा जिला निर्वाचन अधिकारी को की गई है । इस बारे में जानकारों ने बताया कि बड़ी संख्या में सरकारी स्कूलों को मतदान केंद्र के रूप में तैयार किया जाता है । इन सरकारी स्कूलों के नाम विद्यालय क्रमांक के रूप में होते हैं । एक ही भवन में कई स्थानों पर तीन या चार सरकारी स्कूल भी संचालित हो रहे हैं ।
इंदौर
सारे मतदान केंद्रों पर दौरा करने के बाद निगम के अफसरों ने सौंपी रिपोर्ट
- 08 Jun 2022