इंदौर । नगर निगम शहर में कचरा , गंदगी करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर दंड वसूल रहा है । सार्वजनिक पेशाबघर पर विज्ञापन लिखकर प्रचार करने वाली कोचिंग संस्था पर निगम ने 50 हजार रुपए का स्पाट फाइन किया । यहां रंगाई - पुताई कर दीवार गंदी कर दी गई थी, इसी तरह अलग - अलग क्षेत्रों में निगम ने कार्रवाई की । झोन क्र . 11 के अंतर्गत वार्ड 48 में गीता भवन चौराहा पर बगीचे के पास स्थित सार्वजनिक पेशाब घर की दीवार पर सक्सेस पाइंट क्लास का विज्ञापन लिखा हुआ था । इससे दीवार की सुंदरता धुमिल हो रही थी । अधिकारियों ने यहां लिखे फोन नंबर के आधार पर कार्रवाई करते हुए कोचिंग संस्थान के खिलाफ 50 हजार रुपए का स्पाट फाइन किया । निगम के द्वारा लगातार शहर की सुंदरता बिगाडऩे वाले लोगों और संस्थाओं के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है । मुख्य रूप से बेक लाइन , सड़कें , चौराहों और सार्वजनिक स्थानों पर गंदगी करने वालों पर कार्रवाई होती है ।
इंदौर
सार्वजनिक पेशाबघर की दीवार पर विज्ञापन , 50 हजार का जुर्माना
- 12 Jul 2022