तीसरे बेटे ने एटीएम लेकर धोखे से निकाल लिए पेंशन के रुपये
इंदौर। अपनी ही संतान से परेशान बुजुर्गों की संख्या लगातार बढ़ रही है। कलेक्टर कार्यालय की जनसुनवाई में मंगलवार को भी ऐसा ही एक और मामला सामने आया। एमवाय अस्पताल के सेवानिवृत्त कर्मचारी सोहनलाल वेद ने शिकायत की है कि मेरे दो बेटों की मौत हो चुकी है तो तीसरा बेटा अपने पास ले आया और अब परेशान कर रहा है। बेटे ने मेरी दवाई लाने के नाम पर मेरा एटीएम कार्ड लिया और पेंशन के 1.80 लाख रुपये सहित करीब 4 लाख रुपये निकाल लिए।
शिकायत करने आए बुजुर्ग ने बताया कि मेरे मृत बेटे की पत्नी जब मुझे लेने आई तो बैंक जाने पर पता चला कि मेरे जमा रुपये निकाल लिए गए हैं। मुझे मेरे बेटे देवेंद्र से पेंशन सहित अन्य रुपये वापस दिलवाए जाएं। साथ ही हर माह भरण-पोषण के लिए राशि दिलवाई जाए। इस पर अधिकारियों ने रुपये वापस दिलवाने का आश्वासन दिया। जनसुनवाई में अखंड नगर निवासी रेखा कामले बेटे की स्कूल फीस की समस्या लेकर आई।
उन्होंने बताया कि मेरे बेटे पीयूष को कक्षा पहली से आठवीं तक तो एक निजी स्कूल में शिक्षा का अधिकार के तहत शासन की योजना में मुफ्त पढ़ाई की सुविधा मिल गई, लेकिन वह स्कूल आठवीं तक ही है। मैं दूसरों के घरों में काम करके परिवार का पालन-पोषण करती हूं। अब आगे की पढ़ाई के लिए बेटे को दूसरे स्कूल में प्रवेश दिलवाना चाहती हूं, लेकिन मेरी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। स्कूल की फीस जमा नहीं की तो बेटे की पढ़ाई रुक जाएगी। श्री लक्ष्मी नगर निवासी सुरेंद्र प्रसाद दुबे हेपेटाइटिस-बी से पीड़ित हैं। उनकी पत्नी राखी दुबे ने इलाज के लिए शासन से सहायता की गुहार लगाई है।
इंदौर
सेवानिवृत्त कर्मचारी की व्यथा, दो बेटों की मौत
- 01 Jun 2022