Highlights

इंदौर

सेवानिवृत्ति पर 31 अधिकारियों को विदाई दी

  • 02 Jun 2022

इन्दौर। पुलिस में अपनी अधिवार्षिकी आयु पूर्ण कर सेवानिवृत्त होने वाले इन्दौर पुलिस के 31 पुलिस अधिकारियों का विदाई समारोह, बुधवार को पुलिस कार्यालय के सभागार में आयोजित किया गया।
कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्र के मार्गदर्शन में आयोजित इस समारोह में, एडीसीपी राजेश हिंगणकर, डीसीपी निमिष अग्रवाल, एसीपी अजय बाजपेयी की उपस्थिति में सेवानिवृत्त होने वाले पुलिस अधीकारीगण-उप पुलिस अधीक्षक भारत भूषण चौहान, राकेश गुप्ता, अजीत सिंह बैस सहित विगत माह मे सेवानिवृत्त हुए 7 पुुलिस अधिकारी/कर्मचारी, इस माह सेवानिवृत्त हुए 21 पुुलिस अधिकारी/कर्मचारी व उनके परिजन तथा आगामी माह मे सेवानिवृत्त होने वाले 25 पुुलिस अधिकारी/कर्मचारी एवं कार्यालयीन स्टाफ व अन्य पुलिस कर्मचारीगण उपस्थित रहे। सभी का शाल, श्रीफल व पुष्प गुच्छ के साथ स्वागत कर पुलिस सेवा के लिए धन्यवाद देते हुए उनके भविष्य के लिये मंगल कामना की गयी।
इस अवसर पर अति. पुलिस आयुक्त निमिष अग्रवाल ने कहा कि सभी अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए, जीवन की इस नई पारी को अपने परिवार के साथ खूब हंसी खुशी के साथ गुजारें। साथ ही उपस्थित वरिष्ठ अधिकारियों ने सभी को ये आश्वासन भी दिया कि, ये पुलिस परिवार अब भी उनका परिवार है, वे जब चाहे यहां आकर अपनी समस्याएं व अपने अनुभव आदि हमसे साझा कर सकते हैं।  उपस्थित सेवानिवृत्त अधिकारियों द्वारा अपने खट्टे-मीठे पलों कों सभी के साथ साझा किया गया।