Highlights

इंदौर

सांवेर के कांग्रेसजनो ने दिल्ली मे प्रदर्शन कर गिरफ्तारी दी

  • 22 Jul 2022

इंदौर । केंद्र सरकार के इशारे पर ईडी के द्वारा कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को परे शान किए जाने का आज नई दिल्ली मे कांग्रेसजनो ने प्रदर्शन कर विरोध किया । इंदौर जिले के सांवेर क्षेत्र के कांग्रेस जनो ने प्रदेश महिला कांग्रेस की महासचिव रीना बौरासी सेतिया के नेतृत्व मे इस प्रदर्शन मे भाग लिया । इन कांग्रेसजनों ने सत्य अजय है सत्य अडिग है - लिखे हुए पोस्टर को भी दशार्या । सांवेर के इन कांग्रेस जनो को प्रदर्शन के दौरान दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया । इन सभी कांग्रेस जनो को रीना बौरासी सेतिया के साथ पुलिस थाना कल्याण पुरी ले जाया गया । सांवेर के कांग्रेस जनो ने चेतावनी दी है कि केंद्र सरकार बदले की भावना से की जा रही इस कारवाई पर लगाम लगाए । ध्यान रहे कि सांवेर के कांग्रेस जनो का समूह रीना बौरासी के नेतृत्व मे एक दिन पूर्व ही इस प्रदर्शन के लिए दिल्ली पहुंच गया था ।