इंदौर। खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित मुख्यमंत्री कप एथेलेटिक्स और फुटबॉल प्रतियोगिता में इंदौर पब्लिक स्कूल, सांवेर केम्पस ने सफलता अर्जित की। इंदौर इंटरनेषनल कॉलेज, इंदौर में आयोजित प्रतियोगिता में सांवेर तहसील की लगभग 20 विद्यालयों के प्रतिभागियों ने सहभागिता की। आईपीएस सांवेर के विद्यार्थि युवराज सिंह डाबी (कक्षा 12वीं) ने एथेलेटिक्स प्रतियोगिता शॉर्टपुट (गोलाफेक) में शानदार प्रदर्षन करते हुए गोल्ड मेडल अर्जित किया एवं 100मी. रेस (फर्राटा दौड़) में सिल्वर मेडल अर्जित किया। इसी प्रकार आदर्ष पटेल (कक्षा 11वीं) ने भी 200मी. रेस (फर्राटा दौड़) में अपने प्रतिद्वंधियों को पछाड़ते हुए प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल अर्जित किया।
विद्यालय की फुटबॉल टीम ने अपने प्रतिद्वंधियों को पछाड़ते हुए फायनल में प्रवेष किया फायनल मुकाबला बड़ा ही संघर्षपूर्ण एवं रोचक रहा। दानो ही टीमें निर्धारित समय में गोल नहीं कर पायीं फिर पेनल्टी शूटआउट हुए जिसमें हमारे विद्यालय की टीम को द्वितीय स्थान से संतोष करना पड़ा। स्कूल को मिली इस सफलता पर आई.पी.एस. के प्रबंधन, प्राचार्या (श्रीमति शालिनी) एवं समस्त स्टॉफ ने खिलाडिय़ों एवं उनके कोच श्री भरत मालवीय को बधाई दीे।
इंदौर
सांवेर केम्पस को मिली सफलता
- 05 Dec 2022