Highlights

इंदौर

सिविल सेवा तैयारी की प्रतिष्ठित पत्रिका निर्माण में हीरानगर टीआई का नाम शामिल

  • 01 Jun 2022

इंदौर। सिविल सेवा(आईएएस) परीक्षा की तैयारी के लिए प्रतिष्ठित पत्रिका निर्माण ने देश-विदेश के कई चर्चित व्यक्तित्व को शामिल किया है। इसमें इंदौर के हीरानगर थाने के टीआई सतीश पटेल के नाम का भी उल्लेख है। पत्रिका में चर्चित व्यक्तित्व के एक जनवरी 2021 से 15 मार्च 2022 तक किए गए कार्यों की लेखाजोखा है। ग्वालियर के संजय गुप्ता आईएएस की तैयारी करने वाले छात्रों को कोचिंग देते हैं। उन्हीं के छात्र विपिन त्रिपाठी ने निर्माण पत्रिका का अध्ययन कर हीरानगर थाना प्रभारी सतीश पटेल को कॉल किया। छात्र ने टीआई के कार्यों की प्रशंसा की और कहा कि मैं आपके कार्यों से प्रेरणा लेकर आगे काम करूंगा। ज्ञात हो कि हीरानगर थाना प्रभारी को लंदन बुक ऑफ वल्र्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है।इस पुस्तिका में होशंगाबाद टीआई सारिका घारू, जिन्होंने सामुदायिक पुलिसिंग और नशे को न पर बेहतर काम किया है, के कार्यकाल का उल्लेख है। इसके अलावा मतदाताओं को जागरूक करने पर इंदौर के आशीष चांदोरकर, हंसाबेन राठौर, विदिशा के योगा थेरेपिस्ट सुरजीत लोधी, प्रसिद्ध गायिका पलक मुछाल(इंदौर), वरिष्ठ भाजपा नेता थावरचंद गेहलोत, कर्नाटक के राज्यपाल उज्जैन निवासी नाजनीन शाह, सीमा पटनाहा(सतना) तथा चंपासिंह अनूपपुर का नाम भी शामिल है।
1111111111111111