इंदौर। स्वास्थ सबसे बड़ी संपदा है,इसका सबसे अधिक ख्याल रखे।कहा भी है सच्चा सुख निरोगी काया। इससे बड़ा जीवन में और कोई सुख नहीं है।
ये विचार आयकर विभाग के अपर आयुक्त पी.के.सिंगी के है,जो उन्होंने दादावाड़ी रामबाग में प.पु. विनीताश्री जी महारासा. के तीसरे पुण्य स्मरण दिवस के उपलक्ष्य मे आयोजित स्वास्थ परीक्षण शिविर में मुख्य अतिथि बतौर व्यक्त किए।विशेष अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी मुकुंदचन्द मेहता ने कहा कि ऐसे आयोजन सतत होना चाहिए।यह आयोजन श्री जैन श्वेतांबर खरतरगच्छ श्री संघ ने किया था।
यह जानकारी संघ के प्रचार सचिव योगेंद्र सांड ने दी। शिविर संचालक अनोखीलाल जैन ने बताया कि शिविर में 600 लोगो के स्वास्थ का परीक्षण किया गया,जिसमे आंखो की जांच,शुगर, ईसीजी, बीपी, घुटनों का एक्सरे, दांतों की सफाई आदि शामिल है। श्रीसंघ की विस्तार से जानकारी अध्यक्ष धर्मेन्द्र मेहता ने दी। शिविर सह संचालक सतीश हुन्डिया ने बताया कि शिविर में शहर के नामी डाक्टरों और विशेषज्ञों ने अपनी नि:शुल्क सेवाए दी।लाभार्थि सुजान चोपड़ा व सुरेश डोसी थे। अतिथि स्वागत डॉ.बसंत लुनिया डा.गौरव खण्डेलवाल ,राजेंद्र गांधी,पारस कटारिया,प्रकाश भटेवरा आशा कोठारी ने किया।संचालन डुंगरचंद हुन्डिया ने किया । इस मौके पर जितेंद्र सेखावत,अशोक कोठारी,मनोहर सुराणा,सुरेश सकलेचा आदि विशेष रूप से उपस्थित थे।
इंदौर
स्वास्थ शिविर में 600 लोगों का किया स्वास्थ्य परीक्षण
- 05 Dec 2022