शहर को मिला कोच्चि में द बेस्ट ग्रीन ट्रांसपोर्ट इनोवेटिव अवार्ड ऑफ एक्सलेन
इंदौर। स्वच्छता में छठी बार नंबर वन का डंका बजाने वाला निगम एक बार फिर सिरमौर बना है। इस बार पुरस्कार दिलाने में गीले कचरे से देवगुराडिय़ा स्थित ट्रेंचिंग ग्राउंड पर उत्पादित हो रही सीएनजी है। इस गैस से लोकसेवा वाहन संचालित हो रहे हैं। अर्बन मोबिलिटी आइडिया कॉन्फ्रेंस कोच्चि में शहरी आवासन राज्यमंत्री कौशल किशोर एवं केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद ने एआईसीटीएसएल को बेस्ट ग्रीन अर्बन मोबिलिटी इनीटेटिव अवार्ड ऑफ एक्सलेन से नवाजा। यह अवार्ड एआईसीटीएसएल के सीईओ मनोज पाठक एवं पूर्व सीईओ संदीप सोनी को दिया गया। महापौर पुष्यमित्र भार्गव, आईडीए अध्यक्ष जयपाल सिंह चावडा, कलेक्टर मनीष सिंह, आयुक्त प्रतिभा पाल के मार्गदर्शन में देवगुराडिया में गीले कचरे से बायो सीएनजी उत्पादित हो रही है। इस गैस से एआईसीटीएसएल द्वारा संचालित 400 बसों का संचालन किया जा रहा है।
विदित हो, स्वच्छता में छह साल से नंबर 1 शहर ने अब ग्रीन नवाचार की दिशा में बेहतर उदाहरण प्रस्तुत किया है। यह नवाचार मॉडल देश का पहला ऐसा नवाचार है जिसके जरिए बहुआयामी ऊर्जा संरक्षण किया जा रहा है। मॉडल का बड़ा योगदान पर्यावरण से कार्बन उत्सर्जन को कम करने में भी देखा गया है। गत वर्ष भी एआईसीटीएसएल को अर्बन मोबिलिटी इनीटेटिव बेस्ट फाइनेंसिंग का अवार्ड मिला था।
इंदौर
स्वच्छता के बाद इंदौर फिर सिरमौर
- 07 Nov 2022