एजुकेट गल्र्स दिसंबर में मनाने जा रही है 15वीं वर्षगांठ
इंदौर। ग्रामीण भारत में बालिकाओं की शिक्षा के लिए काम कर रही गैर-लाभकारी संस्था एजुकेट गल्र्स इस दिसंबर अपनी 15वीं वर्षगांठ मना रही है। संस्था 2007 से भारत के ग्रामीण और शैक्षिक रूप से पिछड़े इलाकों में स्थायी परिवर्तन लाने के लिए बालिका शिक्षा के क्षेत्र में काम कर रही है। इस मिशन में संस्था का साथ 18,000 से भी अधिक युवा टीम बालिका (स्वयंसेवक) दे रहे हैं।
एजुकेट गल्र्स दिसंबर से अपनी 15वीं वर्षगांठ की शुरूआत राजस्थान से करने जा रही है। संस्था राजस्थान के बाद मध्य प्रदेश और
उत्तर प्रदेश में भी अपनी 15वीं वर्षगांठ मनाएगी। पिछले 15 वर्षों में, एजुकेट गल्र्स ने राजस्थान, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के लगभग 20,000 गांव में नामांकन के लिए 12 लाख से अधिक स्कूल न जाने वाली लड़कियों को शिक्षा के लिए प्रोत्साहित किया है।
एजुकेट गल्र्स की संस्थापिका और बोर्ड सदस्य सफीना हुसैन ने कहा, पिछले 15 सालों का सफर हमारे लिए प्रेरणादायक रहा है, इसके लिए हमारी सभी टीम बालिकाओं को बड़ा श्रेय जाता है। उन्होंने जो सफलता हासिल की है, उस पर हमें बहुत गर्व है।
इंदौर
स्वयंसेवा की शक्ति-12 लाख लड़कियों को शिक्षा के लिए किया प्रोत्साहित
- 02 Dec 2022