Highlights

इंदौर

स्वर्गीय शुक्ला की स्मृति में मीडियाकर्मियों का सम्मान समारोह सम्पन्न ..DGR के पत्रकार का सम्मान हुआ ।

  • 02 Dec 2022

इंदौर। वरिष्ठ पत्रकार विद्याधर शुक्ला एवं ज्योतिषाचार्य ज्वालाप्रसाद शुक्ला की स्मृति में आज शाम पांच बजे अभिनव कला समाज सभागार, गांधी हॉल में 'पत्रकारिता सम्मान समारोह' आयोजित किया गया है। कार्यक्रम में शहर के 15 वरिष्ठ पत्रकार, 20 उत्कृष्ट पत्रकारिता करने वाले युवा पत्रकार एवं 13 छायाचित्रकारों को नगद राशि एवं प्रतीक चिन्ह से सम्मानित किया गया ।


स्टेट प्रेस क्लब के अध्यक्ष प्रवीण खारीवाल , कार्यक्रम संयोजक नवनीत शुक्ल, शैलेन्द्र शुक्ला एवं बनवारीलाल सोनी 'मुन्ना भैया' ने बताया कि समारोह में अतिथि सर्वश्री  जयपाल सिंह चावड़ा, सत्यनारायण सत्तन,  सुभाष खंडेलवाल एवं भगवानदास गोंडाने शहर के वरिष्ठ सम्पादकों एवं पत्रकारों की स्मृति में इन मीडियाकर्मियों को सम्मानित किया गया । सम्मान समारोह के दौरान प्रथम पुरस्कार,, गोपाल वर्मा  पुरस्कार सेकंड पुरस्कार ,, राजू पवार  नितिन ,, के साथ ही  प्रोत्साहन सम्मान * डिटेक्टिव ग्रुप रिपोर्ट ( DGR ) के यशवंत पवार* , विशाल ,रविन्द्र सेठिया ,वे अन्य को सम्मानित किए गया।