Highlights

इंदौर

साशेली मीडिया के दोस्त पर विश्वास करना पड़ा महंगा

  • 21 Jul 2022

ब्लैकमेल कर शादी की फिर भी वायरल कर दिए अश्लील फोट
इंदौर। एक युवती को सोशल मीडिया के दोस्त पर विश्वास करना महंगा पड़ गया। उसने लड़की को प्रेम जाल में फंसाया। इंदौर पहुंचकर छात्रा को कोल्ड ङ्क्षड्रक में नशा देकर उसके अश्लील फोटोवीडियो ले लिए। बाद में ब्लैकमेल कर ङ्क्षछदवाड़ा के आर्य समाज में शादी कर ली। इसके बाद समाज में शादी करने की बात कही। जब युवती ने इनकार किया तो उसके फोटो-वीडियो वायरल कर दिए। मामले में राजेंद्र नगर पुलिस ने पीडि़ता की शिकायत पर रीवा के युवक पर आईटी एक्ट, छेड़छाड़ सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार पीडि़ता ने बताया कि फरियादी ने बताया कि वह इंदौर में रहकर पढ़ाई कर रही है। वर्ष 2020 में फेसबुक पर एक युवक से दोस्ती हुई। उसने उसे प्रेम जाल में फंसा लिया। एक दिन वह इंदौर आया। छात्रा को अकेले देख उसे कोल्ड ङ्क्षड्रक में नशा देकर उसके अश्लील फोटो व वीडियो बना लिए। जब वह उठी तो युवक जा चुका था। कुछ देर बाद युवक का कॉल आया और उसने फरियादी को कहा कि वह बहुत प्यार करता है। यदि उससे शादी नहीं की तो वह उसके अश्लील फोटो- वीडियो वायरल कर देगा। इस कारण तीन दिन तक फरियादी अवसाद में रही। जनवरी में युवक फरियादी को ?लैकमेल करते हुए अपने साथ ङ्क्षछदवाड़ा ले गया। वहां उसके पहले से ही सात दोस्त मौजूद थे, जिन्होंने आर्य समाज में शादी की तैयारी कर रखी थी। आरोपी ने फरियादी को फिर धमकी दी कि अंदर जैसा बोलें, वैसा ही करना। आर्य समाज में शादी के बाद आरोपी ने कहा कि वह उसके बगैर रह नहीं पा रहा है। समाज में भी शादी करना पड़ेगी। इससे छात्रा अवसाद में आई और पूरी घटना की जानकारी पिता को दी। पिता ने मामले में युवक के घरवालों से बात की। इसके बाद भी वह नहीं सुधरा और उसने दो दिन पहले युवती के फोटो वायरल कर दिए। मामले में पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है।