Highlights

इंदौर

सोशल मीडिया के दोस्त ने किया दुष्कर्म

  • 16 Nov 2022

फोटो वायरल करने की देता था धमकी, युवती कर चुकी है खुदकुशी का प्रयास
इंदौर। सोशल मीडिया पर युवक से दोस्ती में एक युवती को धोखा मिल गया। युवक उसे फोटो वायरल करने की धमकी देकर लॉज में ले गया और उसकी अस्मत लूट ली। बाद में युवती के घर आकर भी उसने संबंध बनाए और मोबाइल की डीपी पर युवती की फोटो अपलोड कर दी। इससे परेशान होकर युवती ने एक बाद खुदकुशी की कोशिश की थी। मामले में पुलिस ने पीडि़ता की रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर आरोपी को हिरासत में लिया है।
मामला एमआईजी थाना क्षेत्र का है। पुलिस के अनुसार एक युवती की शिकायत पर रोहन यादव पिता दिनेश यादव निवासी नेहरु नगर के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है। पीडि़ता ने शिकायत दर्ज कराई कि उसकी रोहन यादव से फेसबुक पर पहचान हुई थी। इसके बाद उनकी फेसबुक और इस्टाग्राम पर चेटिंग शुरु हुई। पीडि़ता का अरोप है कि एक दिन रोहन उसके कॉलेज आया और साथ में चलने के लिए कहने लगा। मैंने मना किया तो उसने फोटो एडिट कर अश्लील बनाकर और इस्टाग्राम की चेटिंग सोशल मीडिया पर डालने की धमकी दी। डर के कारण उसके साथ चली गई। वह सरवटे स्थित एक लॉज में ले गया और मेरे साथ उसने जबरदस्ती की  कोशिश की, मैंने विरोध कि तो उसने फिर फोटो वायरल करने की धमकी दी और गलत काम किया। इसके बाद वह धमकी देकर कई बार उसके साथ गलत काम करता था। उसकी प्रताडऩा से परेशान होकर मैंने आत्महत्या की कोशिश की, लेकिन मेरे भाई ने बचा लिया था। भाई ने उसे समझाया, लेकिन वह नहीं माना। एक दिन फिर वह घर पर आया, जब कोई नहीं था तो उसने गलत काम किया और दोनों के फोटो खिंच लिए थे। इन फोटो को उसने अपने मोबाइल की डीपी पर शेयर कर लिया, उसे समझाया, लेकिन वह मानने को तैयार नहीं था। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को हिरासत में लिया है।