इंदौर। पुलिस थाना अन्नपूर्णा पर एक अगस्त को फरियादी ओजस्वनी पिता ब्रजभुषण शक्तावत ने रिपोर्ट किया था कि थाना क्षेत्र में परस्पर नगर सर्विस रोड पर कालेज जाते समय अज्ञात बदमाश मोबाइल लूट कर ले गए हैं। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना अन्नपूर्णा में अपराध धारा 392,34 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया।
उक्त घटना पर वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा प्रकरण में शीघ्र कार्रवाई कर बदमाशों को पकडऩे हेतु निर्देशित किया गया। थाना प्रभारी अन्नपूर्णा संजू कामले द्वारा तत्काल एक पुलिस टीम गठित कर कार्य योजना के साथ उसे लगाया गया। पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही हेतु प्लान तैयार किया गया एंव घटनास्थल से बदमाश के भागने वाले रुट पर सीसीटीवी कैमरे चैक किए गए। लगभग 50 सीसीटीवी कैमरों के फुटेज के आधार पर पुलिस टीम द्वारा मात्र 72 घंटे मे लूट की इस वारदात का खुलासा करते हुए लूट की घटना करने वाले आरोपित सतीश संगपाल निवासी ऋषी पैलेस को मुखबीर की सूचना के आधार पर दशहरा मैदान से पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा। आरोपित से अन्य वारदातों के संबंध में भी पूछताछ की जा रही है।
इंदौर
सीसीटीवी फुटेज से पकड़ाया लुटेरा
- 07 Aug 2023