Highlights

इंदौर

सजेगा गणेशजी का परिवार, होगी शिवमहापुराण कथा

  • 30 Nov 2022

विभिन्न संगठनों के कई कार्यक्रमों का आयोजन
इंदौर। आज दिनभर शहर में विभिन्न संगठनों के कई कार्यक्रम होंगे। बुधवार को शहर में कई धार्मिक और सामाजिक कर्यक्रम होंगे। कहीं देवताओं की मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा होगी तो कहीं स्थापना दिवस समारोह मनाया जाएगा। शहर में शिवमहापुराण कथा भी होगी और कला पर व्याख्यान भी होगा। शहर में शोभायात्रा भी निकलेगी और यज्ञ अनुष्ठान भी होंगे। इस दौरान मास्क पहनने के साथ शारीरिक दूरी के नियम का पालनकर स्वयं भी सुरक्षित रहे और दूसरों को भी सुरक्षित रखें।
शहर के पूर्वी क्षेत्र स्थित प्राचीन खजराना गणेश मंदिर में खजराना गणेश का सुबह श्रृंगार और आरती की जाएगी। इसके बाद यहां स्थापित शुभ-लाभ की मूर्तियों की स्थापना उत्सव भी मनाया जाएगा। इसके तहत विशेष पूजा अर्चना होगी। गणेजी की परिवार को रत्न और हीरे जडित पोषाक पहनाई जाएगी।
नेमिनाथ जिन बिंब पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव के तहत कनाडिय़ा रोड के नए जैन मंदिर से जुलूस सुबह निकलेगी जो महोत्सव स्थल महावीर नगर पहुंचेगी।
इसी प्रकार छत्रीबाग स्थित श्री लक्ष्मी वेंकटेश देवस्थान में नामजप परिक्रमा निकलेगी जिसमें भक्त श्री नरायाण के नाम का स्मरण करेंगे। वहीं   श्री खाटू श्याम सेवा समिति द्वारा पितृ पर्वत पर खाटू श्याम महायज्ञ बुधवार से आरंभ होगा जो 4 दिसंबर तक जारी रहेगा। इसके तहत सुबह से दशविध स्नान, हेमाद्रि संकल्प, पंचांग कर्म और गौमाता पूजन होगा।