इंदौरा। क्राइम ब्रांच ने लसूडिय़ा थाना क्षेत्र के योजना क्रमांक 114 स्थित खाली मैदान में छापामार कार्रवाई कर यहां से 5द सटोरिए को गिरफ्तार कर इनके पास से 11 मोबाइल, 25 हजार एक सौ रुपए नकद और सट्टा गड्डी और अन्य सामान जब्त किया है।
क्राइम ब्रांच पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि लसूडिय़ा थाना क्षेत्र के योजना क्रमांक 114 स्थित खाली मैदान में जुआ सट्टा खेलने की जानकारी मिली थी। इसके बाद उक्त स्थान पर एक टीम ने छापामार कार्रवाई की। यहां से राजा सिंह निवासी लसूडिया, जितेंद्र ठाकुर निवासी स्कीम 78 लसूडिया, प्रदीप पाल निवासी उज्जैन, रवि शुक्ला निवासी शाजापुर और नरेंद्रसिंह जाधव निवासी रतलाम को पकड़ा गया।आरोपियों से पूछताछ करते उक्त सट्टा पर्ची एवं मोबाइल के माध्यम से सट्टा खिलवाना स्वीकार किया गया। इनके कब्जे से 11 मोबाइल, सट्टे का हिसाब लिखे 3 सट्टा गड्डी, कागज का सेट एवं अन्य 25,100 रुपए नगदी व अन्य सामग्री बरामद की गई। इनके खिलाफ लसूडिय़ा पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
इंदौर
सटोरियों से 11 मोबाइल, 25 हजार जब्त
- 17 Dec 2022