इंदौर। दर्दनाक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की जान चली गई। वह अपने बीमार बेटे के लिए इंदौर से दवाई लेकर अपने घर जा रहा था, तभी रास्ते में डंपर ने रौंद दिया।
खुडैल पुलिस के अनुसार मृतक का नाम बहादुर पिता भागीरथ निवासी सालम खेड़ी है । बहादुर पेशे से किसान है। उनका दूध का भी कारोबार है । भतीजे चंदर सिंह के अनुसार बहादुर 2 दिन पहले इंदौर में दवाई लेने आए थे। दरअसल उनका बेटा बीमार है, उन्हें भी दवाई की जरूरत पड़ती है। दवाई लेकर वह मोटरसाइकिल से घर जा रहे थे। खुडेल इलाके में एक तेज रफ्तार डंपर ने उन्हें टक्कर मार दी । गंभीर रूप से घायल बहादुर को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया था जहां बीती रात उन्होंने दम तोड़ दिया।
इंदौर
सड़क हादसे में गई जान, डंपर ने रौदा
- 26 May 2022