डंपर ने चपेट में लेक रौंद दिया
इंदौरञ शिप्रा थाना क्षेत्र में बाइक सवार बुजुर्ग को रफ्तार में दौड़ रहे डंपर ने टक्कर मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार घटना शिप्रा थाना अंतर्गत ग्राम बरलाई जागीर के पास हुई। पुलिस के मुताबिक मृतक का नाम फतेह सिंह पटेल 65 साल निवासी ग्राम छोटा टिकरिया देवास है । आपने मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी 41 एमएच 6643 से इंदौर आ रहा था वही इंदौर से देवास जा रहा डंपर एमपी 09 एचएच 6812 ने टक्कर मार दी जिसमें वह सड़क पर जा गिरा और डंपर का अगला पहिया उसके ऊपर से गुजर गया जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना के बाद चालक फरार हो गया। शिप्रा पुलिस ने डंपर जप्त कर चालक के खिलाफ धारा 304 ए का केस दर्ज किया है।
इंदौर
सड़क हादसे में बुजुर्ग की मौत
- 12 Jan 2023