इंदौर। कल रात गांधी नगर थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि उसका साथी घायल हो गया। दोनों शादी की खरीदी के लिए इंदौर आए थे। इनमें दूल्हे की मौत हो गई। वह अपने दोस्त के साथ इंदौर खरीदी के लिए आया था।
हादसा गांधीनगर थाना इलाके के रिजलाय फाटे के नजदीक धार रोड का है। मृतक का नाम गौतम परमार निवासी पेटलावद झाबुआ है। बताया जा रहा है गौतम की 2 महीने बाद शादी होने वाली है। वह खरीदी के लिए कल रात अपने दोस्त दीपक पाटीदार के साथ कार नंबर एमपी 45 सी 2375 से इंदौर आ रहा था। रात करीब 3 बजे मोड पर तेज रफ्तार कार असंतुलित होकर सीधे खेत में कूद गई और पलटी खा गई। गाड़ी को गौतम ही चला रहा था। हादसे में उसकी वहीं मौत हो गई, जबकि उसका दोस्त दीपक पाटीदार घायल हुआ है। दीपक को इलाज के लिए अरविंदो अस्पताल में भर्ती किया गया है। हादसे की खबर मिलते ही दोनों ही युवकों के रिश्तेदार इंदौर पहुंच गए गौतम की मौत से शादी वाले घर में मातम छा गया। मामले में पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही है।
इंदौर
सड़क हादसे में मौत, साथी घायल, खेत में लाकर पलट गई कार
- 20 Dec 2022