इंदौर । सड़क सुरक्षा जागरूकता सप्ताह के तहत शैक्षणिक संस्थान के बस चालकों के लिए जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें उन्हें नियमों के बारे में जानकारी दी गई। यातायात प्रबंधन पुलिस द्वारा 22 से 28 अगस्त तक सड़क सुरक्षा जागरूकता सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। मंगलवार को अभियान के तहत यातायात प्रबंधन पुलिस के सहायक पुलिस आयुक्त अजीत सिंह चौहान ( यातायात) प्रबंधन जोन 1 ), सूबेदार विवेक परमार, सूबेदार अमित यादव द्वारा श्री वैष्णव विद्यापीठ के बस चालक / परिचालक तथा प्रबंधन के यातायात प्रभारियों के साथ यातायात जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया। इसमें सूबेदार विवेक परमार (क्यूआरटी 5) द्वारा यातायात नियमों के संबंध में जानकारी दी गई।
सूबेदार अमित कुमार यादव स्कूल / कालेज बसों के संबंध में सुप्रीम कोर्ट के दिशा-निदेशों सेअवगत कराया। सहायक पुलिस आयुक्त अजीत सिंह चौहान ने सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मृत्यु के कारणों और उनसे बचने की। चालक परिचालकों के सवालों उपायों पर विस्तृत चर्चा की गई ।
लेन डिसिप्लीन अपनाए, वाहनों के बीच सुरक्षित दूरी रखें, लाइनों के बीच वाहन जिग-जैग (लहराते हुए ) न चलाए, मौसम खराब होने से वाहन को सावधानी पूर्वक चलाए, नदी, नाला, पुल-पुलिया पार करते समय वाहन चलाने पर ध्यान केन्द्रित रखे, वाहनों पर रेडियम युक्त स्टीकर लगाया जाए, रान्ग साइड ड्राइविंग न करें सार्वजनिक स्थानों/ बस्तियों से गुजरते हुए वाहन की गति धीमी रखे, मुख्य मार्ग, चौराहा, तिराहा आने/ पहुंचने पर वाहन की गति को धीमा करें, प्रेशर हार्न का उपयोग न करें। साइलेंट जोन में हार्न बजाने से बचे, गन्तव्य तक पहुंचने के लिए, समय से निकलें, बच्चों व परिवार के सदस्यों को यातायात नियमों की जानकारी दें, थकान / स्वास्थ्य खराब होने पर वाहन न चलाए, यातायात नियमों का उल्लंघन न करें। वैष्णव विद्यापीठ के यातायात प्रभारी प्रोफेसर सुधांशु दुबे द्वारा वहां पहुंचे पुलिस अधिकारियों को मोमेंटो देकर आभार व्यक्त किया गया।
इंदौर
सडक सुरक्षा सप्ताह के चलते स्कूल बस चालकों को हिदायतें दी गयी
- 25 Aug 2022