Highlights

इंदौर

सफाईमित्र से किया विवाद

  • 17 Nov 2022

इंदौर। सड़क पर कचरा डालने से मना करने पर एक एक व्यक्ति ने निगम के सफाईमित्र से विवाद करते हुए जान से मारने की धमकी दीइ। मल्हारगंज पुलिस ने बताया कि विशाल पिता छोटेलाल डागर निवासी राज मोहल्ला हरिजन कालोनी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह नगर निगम में स्थाई कर्मचारी  है। सब्जी मंडी आदिनाथ जैन मंदिर मांगलिक भवन के पास मल्हार पल्टन में इरफान पिता सलीम को कचरा रोड पर डालने से मना करने की बात पर से आरोपी ने फरि0 को अश्लील गालीया दी व मारपीट कर जान से मारने की धमकी देकर शासकीय कार्य मे बाधा पहूंचाई । इसी ्रपकार राऊ पुलिस ने बताया कि फरियादी पायल पति लोकेंद्र योगी निवासी नेहरू नगर की शिकायत पर उसकी बड़ी सास विंध्याबाई और उनके बेटे विपिन के खिलाफ केस दर्ज हुआ है। जबकि दूसरे पक्ष से विंध्याबाई की शिकायत पर देवर मुरारी, देवरानी कमला, सहित बहू पायल और उसके पति लोकेंद्र के खिलाफ प्रकरण दर्ज किए गए हैं। दोनों ही पक्षों में मकान व घरेलू बात को लेकर विवाद चल रहा है। पायल के घर में दूसरा पक्ष पहुंचा था। इस बात का विरोध किया तो मारपीट हो गई।