इंदौर। सब्जी विक्रेता चंदन पिता सत्यनारायण भावसार की सोमवार की अलसुबह राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में पुल पर अज्ञात आरोपियों ने उस समय हत्या कर दी थी, जब वह चोइथराम मंडी में सब्जियां खरीदने के लिए जा रहा था। मामले में पुलिस ने आरोपियों की तलाश के लिए क्षेत्र में लगे अनेक सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले वहीं डेढ़ दर्जन से अधिक संदिग्धों से पूछताछ भी की, लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लगा। मामले में मृतक के परिजन लूट के लिए हत्या का शक जता रहे थे, लेकिन मृतक की चेन, मोबाइल आदि सामान भी मिल गया है। इसके चलते पुलिस अब बिंदुओं पर जांच कर आरोपियों का सुराग तलाश रही है।
पुलिस के मुताबिक चंदन भावसार मंडी से सब्जी खरीदकर फेरी लगाकर बेचता था। पिता भी सब्जी खरीदने और बेचने का काम करते हैं। कल सुबह चंदन की अज्ञात आरोपियों ने हत्या कर दी। मामले में परिजनों ने लूट का आरोप लगाया था, लेकिन जांच में लूट की बात सामने नहीं आई है। चंदन का पर्स, मोबाइल और टूटी हुई चेन पुलिस को मिल गई, जिसमें जांच की दिशा बदल गई है। पुलिस को चंदन के बारे में पता चला कि जुलाई 2020 में काटन व्यापारी के यहां पर हुई लूट के मामले में उसने आरोपियों का सुराग दिया था। इसके चलते पुलिस को शंका है कि उस दौरान पकड़ाए आरोपियों में से किसी ने हत्या की हो। इसके चलते संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। वहीं पुलिस ने घटनास्थल से लेकर चंदन के आने के रास्ते तक करीब 40 सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले, लेकिन अंधेरा होने के चलते कुछ फुटेज स्पष्ट नहीं है, वहीं कुछ में चंदन अकेला ही दिखाई दे रहा है। पुलिस द्वारा फिलहाल मामले में जांच कर आरोपियों का पता लगाया जा रहा है।
इंदौर
सब्जी विक्रेता की हत्या में नहीं लगा सुराग, पुलिस ने अनेक सीसीटीवी कैमरे खंगाले, संदिग्धों भी की पूछताछ
- 18 Aug 2021