इंदौर। समर वेकेशन और नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी की द्वितीय चरण की परीक्षा के लिए पश्चिम रेलवे मंडल ने तीन नई ट्रेनें शुरू की है। इन ट्रेनों का कई स्टेशन पर स्टॉपेज रहेगा। ट्रेन संख्या 09013-09014 उधना-बनारस-उधना को 8 फेरों के साथ चलाया जाएगा। गाड़ी संख्या 09013 उधना से मंगलवार 10 मई को सुबह 7.25 बजे चलकर बुधवार को 10.50 बजे बनारस पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09014 बनारस से 11 मई को 18.10 बजे चलकर दूसरे दिन 20.10 बजे उधना पहुंचेगी। इस ट्रेन का स्टॉपेज वडोदरा, रतलाम, नागदा, उज्जैन, मक्सी, शाजापुर, ब्यावरा, राजगढ़, रुठियाई, गुना, शिवापुरी, ग्वालियर, मालनपुर, सोनी, भिंड, इटावा, गोविंदपुरी, फतेहपुर, प्रयागराज एवं ज्ञानपुर रोड स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है। ट्रेन में 16 स्लीपर, 4 सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे।
इसी प्रकार, ट्रेन क्र. 09709 जयपुर से 8 मई को सुबह 7.25 बजे चलकर उसी दिन इंदौर पहुंचेगी। ट्रेन क्रमांक 09710 इंदौर से 9 मई को 21 बजे चलकर दूसरे दिन 23.40 बजे जयपुर पहुंचेगी। ट्रेन का स्टॉपेज गांधीनगर, दौंसा, बांदीकुई, भरतपुर, बयाना, गंगापुर सिटी, सवाई माधोपुर, रामगंज मंडी, नागदा, उज्जैन रहेगा। ट्रेन में 8 सामान्य और 4 स्लीपर होंगे। इसी प्रकार, गाड़ी संख्या 02194 रीवा से 8 मई को 22.40 बजे चलकर 9 मई रात 12.45 बजे राजकोट पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 02193 राजकोट से 23.05 बजे चलकर 11 मई को रात 12.20 बजे रीवा पहुंचेगी। इस ट्रेन का स्टॉपेज सतना, मैहर, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, गाडरवाड़ा, पिपरिया, इटारसी, होशंगाबाद, भोपाल, संत हिरदाराम नगर, शुजालपुर, उज्जैन, नागदा, रतलाम, गोधरा, छायापुरी, आणंद, अहमदाबाद, विरमगाम, सुरेन्द्र नगर एवं वाकानेर पर रहेगा। इसमें एक सेकंड एसी, तीन थर्ड एसी, आठ स्लीपर एवं छह सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे।
इंदौर
समर वेकेशन के लिए तीन नई ट्रेनें शुरू, कई जगह रहेंगे स्टॉपेज
- 10 May 2022