इंदौर। आद्य गौड़ ब्राह्मण सेवा न्यास के तत्वावधान में 29 जनवरी को रवींद्र नाट्यगृह में अभा सर्वब्राह्मण युवा परिचय सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। अब तक 680 प्रविष्टियां मिल चुकीं है। संयोजक पं. दिनेश शर्मा व पं. सुरेश शर्मा काका ने बताया कि सम्मेलन स्थल पर बाहर से आने वाले पालकों एवं प्रत्याशियों की सुविधा के लिए कंप्यूटर, ज्योतिष, संपर्क, खोया-पाया, पूछताछ, परिचय पुस्तिका वितरण सहित आदि डेस्क स्थापित किए जाएंगे।
दिगंबर जैन समाज
भारतवर्षीय खंडेलवाल दिगंबर जैन महासभा के तत्वावधान में दिगंबर जैन समाज का युवक-युवती परिचय सम्मेलन एरोड्रम रोड स्थित नृसिंह वाटिका पर 8 जनवरी को होगा। इसमें 600 युवक-युवती भाग लेंगे। सम्मेलन की कमान महिलाओं के हाथों में सौंपी गई है। अध्यक्ष शेखर छाबड़ा व महामंत्री सनत गंगवाल ने बताया कि सम्मेलन में अलग-अलग शहरों से आने वाले सभी प्रत्याशियों एवं अभिभावकों को एक ही स्थान पर जानने एवं समझने का अवसर मिलेगा।
साईं राम विवाह समिति
ओम साईं राम विवाह समिति द्वारा 22 जनवरी को संतोष सभागृह रानी सती गेट यशवंत निवास रोड पर हिंदू सर्वजाति वैवाहिक परिचय सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। संचालक मोनिका निगम ने बताया है कि सामान्य प्रत्याशियों के साथ तलाकशुदा, विधवा-विधुर, अधिक आयु वाले एवं दिव्यांग प्रत्याशी भाग लेंगे। 25 से लेकर 65 वर्ष से अधिक आयु के प्रत्याशियों के बायोडाटा आए हैं।
इंदौर
सर्व ब्राह्मण समाज का परिचय सम्मेलन 29को
- 06 Jan 2023