Highlights

इंदौर

सर्वर पर नहीं दिखता है वाहनों का डेटा, मालिक के पास दिखाने के दस्तावेज नहीं

  • 05 Dec 2022

इंदौर। पिछले चार माह में वाहन लेने वाले ऐसे लोग हैं जिन्हें अब तक रजिस्ट्रेशन कार्ड नहीं मिले है। उनके सामने परेशानी खड़ी हो गई है। दरअसल पुलिस चैकिंग में उनके पास कोई दस्तावेज ही नहीं है। वहीं पंजीयन पूरा होने के बाद भी वाहन पोर्टल पर वे अपनी गाड़ी का रिकार्ड नहीं देख सकते हैं। आरटीओ से जो अथारटी लेटर देने की बात हुई थी। वह भी अब तक जारी नहीं हुए हैं।
बीते अगस्त से केन्द्र सरकार के वाहन पोर्टल पर जबसे पंजीयन की प्रक्रिया शुरू की गई है। तभी से पंजीयन कार्ड की दिक्कत हो गई है। चीन से कार्ड नहीं आ पाने को इसका कारण बताया जा रहा है। बाद में बिना चिप वाले कार्ड बुलवाए गए थे, लेकिन अब वे भी खत्म हो गए हैं। इससे वाहन खरीदने वाले लोग परेशान हो रहे हैं। लोग रोजाना आरटीओ के चक्कर काट रहे हैं। इधर सबसे अधिक परेशानी उन लोगों की है, जिनके वाहनों की हाई सिक्योरटी नंबर प्लेट नहीं है। ऐसे लोगों को जब पुलिस चैकिंग में रोकती है, तो उनके पास दिखाने के लिए कोई दस्तावेज ही नहीं होते है।
वहीं वाहन पोर्टल पर इस तरह वाहन का रिकार्ड भी नहीं दिखता है, जबकि मध्यप्रदेश परिवहन के पुराने पोर्टल पर यह परेशानी नहीं आती थी। उसमें गाड़ी का नंबर डालते ही पूरी जानकारी आ जाती थी। इससे पुलिस उसे मान्य कर देती थी। मामले में आरटीओ अधिकारियों का कहना है कि कार्ड की समस्या का जल्द ही हल हो जाएगी। वैकल्पिक रुप से अथारिटी लेटर देने की व्यवस्था भी जल्द ही शुरू कर देंगे। गौरतलब है कि इंदौर में अगस्त से लेकर अब तक 65 हजार से अधिक वाहन बिक चुके हैं, लेकिन इसमें से आधे वाहनों के है कि पंजीयन कार्ड आरटीओ से जारी हुए है।