इलाज तथा योजनाओं के लाभ देने में लापरवाही तथा उदासीनता पाए जाने पर होगी कार्रवाई-कलेक्टर
इंदौर। कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी की अध्यक्षता में आज यहां समय-सीमा के पत्रों (टीएल) के निराकरण की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक में कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने सीएम हेल्पलाइन के आवेदनों के निराकरण की विभागवार समीक्षा के दौरान निर्देश दिए कि सीएम हेल्पलाइन के तहत दर्ज आवेदनों का प्राथमिकता के साथ समय-सीमा में निराकरण किया जाए। बैठक में उन्होंने जिले की सभी शासकीय अस्पतालों में डॉक्टर्स की उपस्थिति निर्धारित समय पर सुनिश्चित करने तथा अस्पताल की व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरूस्त बनाने के संबंध में विशेष दिशा-निर्देश दिये।
बैठक में उन्होंने कहा कि शासकीय अस्पतालों की व्यवस्थाओं को चुस्त दुरूस्त बनाया जाये। साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाये। मरीजों तथा उनके परिजनों के लिये स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था की सभी अस्पतालों में रखी जाये। उन्होंने विगत दिवस जिला चिकित्सालय के भ्रमण का उल्लेख करते हुए बैठक में अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे डॉक्टरों की उपस्थिति निर्धारित समय पर सुनिश्चित की जाये। साथ ही यह तय किया जाये कि उपस्थिति पत्रक और कार्य उपयोगिता के आधार पर ही चिकित्सकों का वेतन आहरित हो। जिला चिकित्सालय के चिकित्सकों को अथवा अन्य अस्पतालों के चिकित्सकों को चिकित्सकीय कार्य के अलावा अन्य और कोई भी कार्य नहीं सौंपा जाये। इसके अलावा उन्होंने बैठक में बगैर अनुमति के अनुपस्थित रहने पर गौतमपुरा के मुख्य नगर पालिका अधिकारी तथा सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों के निराकरण में उचित कार्यवाही नहीं करने पर जिला शिक्षा अधिकारी को शोकाज नोटिस जारी करने के निर्देश दिये। बैठक में बताया गया कि अगामी 14 दिसंबर को खरगोन में मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के अंतर्गत संभागीय स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की उपस्थिति में इस कार्यक्रम में इंदौर जिले के दो हजार हितग्राहियों को हितलाभ के प्रमाण पत्र वितरित किये जाएंगे।
मैं कलेक्टर इंदौर बोल रहा हूं
बैठक में सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों की समीक्षा के दौरान शिक्षा विभाग संबंधी एक शिकायत के निराकरण के संबंध में कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने स्वयं आवेदक जसवंत से चर्चा कर जानकारी प्राप्त की। कलेक्टर ने फोन करके कहा कि मैं कलेक्टर इंदौर बोल रहा हूं। उन्होंने आवेदक से स्कूल में शिक्षक के अभाव में पढ़ाई नहीं होने के संबंध में दर्ज शिकायत के संबंध में पूछा। कलेक्टर ने पूरी समस्या तस्दीक की और पूरी जानकारी हितग्राही से प्राप्त की। कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिये कि जिले के महू विकासखण्ड के ग्राम सिलोटिया के उक्त स्कूल में अतिथि शिक्षक लगाकर पढ़ाई की समस्या को अतिशीघ्र दूर किया जाये। जिला शिक्षा अधिकारी श्री मंगलेश व्यास ने बताया कि शिकायतकर्ता जसवंत की शिकायत का संतुष्टिपूर्वक निराकरण कर दिया गया है।
इंदौर
सरकारी अस्पतालों में व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश
- 13 Dec 2022