Highlights

मनोरंजन

सलमान खान ने 'कभी ईद कभी दिवाली' का टाइटल बदलकर 'भाईजान' किया!

  • 08 Jun 2022

विवादों के बीच सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म 'कभी ईद कभी दिवाली' का टाइटल बदलकर 'भाईजान' कर दिया गया है। सलमान खान को लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही थीं और इसी बीच उनकी सुरक्षा भी बढ़ाई गई थी। फिल्म के प्रोडक्शन हाउस से लेकर डायरेक्टर तक तमाम चीजें अभी तक बदली जाती रही हैं और अब फिल्म से जुड़ा एक और बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक सलमान खान को मिल रही धमकियों के बीच मेकर्स ने फिल्म का टाइटल 'कभी ईद कभी दिवाली' से बदलकर वापस इसके पुराने नाम 'भाईजान' से इसे रिलीज करने का फैसला किया है। खबर थी कि पिछले साल तक इस फिल्म को 'भाईजान' टाइटल से ही रिलीज किए जाने की प्लानिंग थी।