Highlights

इंदौर

सवारी के विवाद में हमला, शराब के लिए खून खराबा, पटाखे फोड़ने के झगड़े में भी चाकूबाजी

  • 29 Oct 2022

इंदौर। पुलिस के द्वारा गुंडे बदमाशों पर लगातार कार्रवाई के बाद भी चाकूबाजी की घटनाएं कम नहीं हो रही है। सवारी के विवाद में जहां रिक्शा चालक पर चाकू से हमला कर दिया गया तो वहीं शराब के लिए रुपए नहींदेने पर बदमाशों ने चाकू मार दिया। इसी तरह पटाखे फोड़ने के विवाद में भी चाकू चल गए।
पहली घटना समीपस्थ महू के बस स्टैंड पर हुई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जोशी मोहल्ला निवासी प्रद्युम अंतर वेदी पिता महेंद्र अंतर वेदी निवासी जोशी मोहल्ला को आरोपी आलोक निवासी तांगाखाना ने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर चाकू मार दिया। जिसे तत्काल उपचार के लिए शासकीय मध्य भारत अस्पताल लेकर पहुंचे। कोतवाली पुलिस ने बताया कि महू बस स्टैण्ड पर सवारी बैठाने की बात को लेकर विवाद हुआ। इसी बात को लेकर आलोक ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर प्रद्युम पर हमला बोल दिया। घटना के बाद सभी आरोपी फरार हो गए। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई।
उधर, निजाम निवासी सहयोग नगर की शिकायत पर चंदननगर पुलिस ने  नाजिस उर्फ नजाईश, सोहेल महाराज दोनों निवासी गोंदी वाला कुआ व सोहेल दूधवाला निवासी लोहा गेट के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक कल इस्माइल किसी बाबा की दरगाह के पास  फरियादी को आरोपी मिले और शराब पीने के लिए रुपए मांगने लगे फरियादी ने देने से मना कर दिया तो तीनों गाली गलौज पर उसके साथ मारपीट करने लगे। पास खड़ा फरियादी का भाई अफजल मुर्गी उसे बचाने गया तो आरोपीयों नें पहले तो उसकी एकमत होकर मारपीट की फिर चाकू से सिर पर हमला कर हत्या की धमकी देकर भाग निकले।  इसी प्रकार पटाखे फोड़ने की बात को लेकर कृष्णा, मुकेश कुमायु व निन्नू तीनों निवासी मुराई मोहल्ला ने कृष्णा मालवीय पर चाकू से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। मामले में रावजी बाजार पुलिस नें केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।