Highlights

इंदौर

ससुर को किया घायल, सास का गला पकड़ा

  • 11 Jul 2022

इंदौर। मायके में रह रही पत्नियों को लेने के लिए पहुंचे दो दामाद ने विवाद करते हुए ससुर के साथ मारपीट कर घायल कर दिया, वहीं सास का गला पकड़कर नीचे गिरा दिया। मामले में पुलिस ने दोनों पर केस दर्ज किया है।
मामला बाणगंगा थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने बताया कि ताराबाई पति रमेश वर्मा निवासी बाबू पराग की भट्टा की शिकायत पर अशोक वर्मा निवासी बाणगंगा और अभिनव वर्मा निवासी विनोबा नगर पर केस दर्ज किया है। ताराबाई ने पुलिस को बताया कि मेरी लडकी संगीता का पति अभिनव व सपना का पति अशोक कल घर पर आये और बोले कि तुम्हारी दोनो लडकियाँ हमारे साथ नही रहती है। इधर उधर ना जाने कहा नौकरियाँ करती रहती है।आज हम इन्हे लेकर जाएंगे। मेरी लड़कियों ने इनके साथ जाने से मना किया तो अभिनव व अशोक वर्मा ने हमें गालियां दी। हमने गालियाँ देने से मना किया तो अभिनव ने मेरे पति रमेश को किसी चीज से मारा जिससे मेरे पति को दाहिने हाथ के पंजे मे चोट आई खून निकलने लगा। यह देखकर मैं उन्हें बचाने लगी तो अशोक वर्मा ने मुझे गला पकडकर नीचे गिरा दिया जिससे मुझे सिर मे अंदरुनी चोट आई है । इस दौरान आसपास के लोग जमा हुए तो धमकाते हुए भाग निकले।
किराएदार ने दी धमकी
उधर, मल्हारगंज थाने में राजेंद्र पिता मन्नुलाल निवासी रामगंज जिंसी ने अपने किराएदार पारस जैन के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। राजेंद्र ने पुलिस को बताया कि मेरे मकान में किरायेदार पारस जैन रहता हैं जो आये दिन पड़ोसियों से से विवाद करता रहता हैं,वह कल रात 11.30 बजे मेरे घर आया और बोला कि तु बाहर निकल मैं बाहर नहीं निकला तो वह वहां से चला गया तभी मेरे अन्य किरायेदार पारितोष जोशी ने मुझे फोन लगाकर बताया कि पारस जैन हमसे विवाद कर रहा हैं मैं वहां गया तो मुझे देखते ही पारस जैन गालियां देने लगा तथा बोलने लगा कि आईंदा दुसरे लोगों के बारे में मुझे कुछ बोला तो तुम्हे चाकू मारकर जान से खत्म कर दुंगा ।