Highlights

इंदौर

होटल में मिला युवक का शव, पास में ही पड़ा था कटर ग्लाइंडर

  • 20 Dec 2022

इंदौर। आज सुबह एक होटल में युवक का शव पड़ा मिला। उसके कमरे में शव के पास ही कटर ग्लांडर भी मिला, जिससे आशंका है कि उसने खुद का गला काटकर खुदकुशी की है। पुलिस हादसे के बिंदु पर भी जांच कर रही है।
मामला छोटी ग्वालटोली थाना क्षेत्र का है। पूरा बिस्तर खून से सना नजर आया और जहां युवक उल्टा लेटा हुआ था वह बिस्तर भी खून से सना होकर खून जमीन पर काफी तादाद में चला गया। ग्राइंडर से गला काटा गया या खून की उल्टी हुई, इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है। भोपाल इंद्रपुरी का श्यामसुंदर शर्मा नामक युवक 16 दिसंबर से इसी लॉज में रुका हुआ था। पुलिस ने भी एफएसएल टीम का इंतजार करना शुरू कर दिया। भोपाल के इस व्यक्ति की मृत्यु पर पर्दा जांच के बाद उठेगा कि मृत्यु कटर से गला काटने से हुई या खून की उल्टी होने से हुई।