Highlights

इंदौर

हेल्पलाइन पर फोटो मिला, घर जाकर बनाया चालान

  • 23 Jul 2022

इंदौर। इन दिनों यातायात पुलिस द्वारा यातायात के नियमों का सख्ती से पालन कराया जा रहा है और नियम तोडऩे वालों पर कार्रवाई की जा रही है। इसके चलते
डीसीपी ट्रैफिक महेश चंद जैन के निर्देशन में यातायात प्रबंधन पुलिस की टीम ट्रैफिक हेल्पलाइन, प्रिंट-इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, सोशल प्लेटफार्म के माध्यम से प्राप्त जानकारी एवं लगातार तेजगति-लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाने वाले, बिना नंबर-अमानक नंबर प्लेट, मॉडिफाई साइलेंसर कर ब्लास्टिंग करने वाले व ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों पर प्रभावी कार्यवाही कर रही है।
यातायात प्रबंधन पुलिस, महानगर की हेल्पलाइन पर एक जि मेदार नागरिक ने अमानक नंबर प्लेट बुलेट गाड़ी एमपी 09 क्यू एक्स 7669 जिस पर न बर तय मानक अनुसार नही लिखे थे व पुलिस कर्मी इस वाहन को चला रहा था इसकी फोटो भेजी।  डीसीपी, के निर्देश पर सूबेदार अमित कुमार यादव को वाहन के रजिस्टर्ड पते पर जाकर तय मानक अनुसार नंबर प्लेट लगवाने के लिए निर्देशित किया गया। पता भागीरथपुरा जाकर उक्त वाहन चालक पर जुमार्ना कर, मानक न बर प्लेट लगवाई गई।
रांग साइड कार वाले को भरना पड़ा 3 हजार
 डीसीपी,ट्रैफिक ने गीताभवन चौराहा का मुआयना किया। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त अनिल कुमार पाटीदार क्यूआरटी 6 टीम की उपस्थिति में रेसीडेंसी की ओर से गीताभवन चौराहा तरफ गलत दिशा में आने वाले वाहनों की रोकथाम के लिए स्टापर-बेरिकेट्स लगवाये गए। इसी दौरान रेसीडेंसी से गीता भवन चौराहा की तरफ गलत दिशा में आ रही कार एमपी 09 सी झेड 1021 को डीसीपी ने रुकवाया। कार चालक द्वारा निरीक्षक राम कुमार कौरी को गलत दिशा में वाहन चलाने का कारण आफिस जाने की जल्दी बताया गया।  कार के पूर्व में लंबित ई-चालानों की जानकारी ली गई तो पाया कि उक्त कार चालक द्वारा पूर्व में भी पांच बार रेड लाइट का उल्लंघन किया जा चुका है, सभी ई-चालानों का जुमार्ना 3,000 रुपये मौके पर जमा करवाया गया।
एक ही नंबर पर दौड़ रही थी दो मारुति वैन
चंदन नगर पुलिस ने एक ही नंबर की दो मारुति वैन को गुमास्ता नगर से पकड़ा । ये दोनों वैन एक ही नंबर पर सड़क पर दौड़ रही थी। फाइनेंस कंपनी को धोखा देने के लिए वाहन मालिक ने ये चालाकी की थी लेकिन पुलिस ने इन दोनों गाडिय़ों को जब्त कर धोखाधड़ी का केस भी दर्ज किया। पुलिस को चेकिंग के दौरान एक ही नंबर से चलने वाली दो मारुति वैन मिली। उक्त दोनों वाहन चंद्रशेखर पिता सुभाषचंद्र वैद्य,गंगा कालोनी धार रोड़ की निकली। दोनों वाहनों के एक ही नंबर के संबंध में आरोपी चंद्रशेखर एवं चालक निलेश पिता भंवर ,गंगा नगर के विरुद्ध थाना चंदन नगर पर धारा 420, 465, 482 को केस दर्ज किया गया। आरोपी फाइनेंस कंपनी को धोखा देने हेतु एक ही नंबर से दोनों वाहनों को चला रहा था जिस के संबंध में जांच की जा रही है।