Highlights

इंदौर

हमला करने को हथियार लेकर घूमते थे ड्रग्स तस्कर

  • 01 Jul 2022

इंदौर। क्राइम ब्रांच की टीम ने दो तस्करों को गिरफ्तार कर इनके पास से लाखों रुपए की एमडी ड्रग्स और हथियार भी बरामद किए हैं।
ड्रग्स तस्कर जावेद और उसका राजस्थान निवासी तस्कर वसीम खान अपने साथ हथियार इसलिए रखते थे कि कहीं कोई गड़बड़ी हो तो वे फायरिंग करने में भी नहीं चूकते। जावेद चार साल जेल में रहने के बाद हाल ही में जेल से छूटा था। ड्रग्स तस्करी नारकोटिक्स में दर्ज केस में भी फरार चल रहा था।
क्राइम डीसीपी निमिष अग्रवाल एवं एडिशनल डीसीपी गुरुप्रसाद पाराशर ने बताया कि मुखबिर ने क्राइम ब्रांच टीम को टिप दी कि  एक संदिग्ध गांधीनगर क्षेत्र में गढ्ढे वाली मल्टी के पास,सार्वजनिक शौचालय के पीछे हातोद रोड पर ड्रग्स किसी अन्य राजस्थान के साथी तस्कर व्यक्ति से लेने वाला है। टीम ने गांधीनगर पुलिस टीम के साथ संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुये मुखबिर के बताये स्थान पर छापा मारा तो वहां बाइक पर दो संदिग्ध दिखे। पुलिस को देखकर ये भागने लगे। पुलिस टीम ने घेराबंदी कर दोनों को पकड़ा।
पूछताछ पर अपना नाम जावेद पिता रशीद खान ,सी मंगल मार्ग गांधीनगर और वसीम पिता  हबीब खान ,अमर नगर प्रतापगढ़. राजस्थान बताया। दोनो आरोपियों की तलाशी लेने पर 70 ग्राम एमडी ड्रग्स ,2 देशी कट्टे 12 बोर,1 देशी कट्टा 315 बोर,5 जिंदा कारतूस एक चला कारतूस एवं धारदार चाकू बरामद हुए। आरोपियों के कब्जे से बरामद 70 ग्राम एमडी ड्रग्स की कीमत 7 लाख रुपए बताई गई है। इनके खिलाफ गांधीनगर पुलिस कार्रवाई कर रही है।
पकड़े गए तस्करों के पास से बरामद अवैध हथियार और जिंदा कारतूस मिलने के बाद ये भी शक है कि ये तस्कर ड्रग्स तस्करी के साथ ही अवैध हथियार भी बेचते है। इस बिन्दु पर भी पड़ताल चल रही है। ये भी शक है कि यदि इन्हें पकडऩे की कोशिश की जाती तो ये पुलिस टीम पर फायरिंग भी कर सकते थे। एक चला हुए कारतूस मिलने के बाद ये भी पता लगाया जा रहा है कि इस कारतूस का उपयोग तस्करों ने कहां और कब किया था।