Highlights

इंदौर

अनदेखी से बाजार क्षेत्र में ग्राहक व दुकानदार परेशान

  • 11 Nov 2022

इंदौर। निगम की अनदेखी का खामियाजा मध्य क्षेत्र के बाजार के दुकानदार और ग्राहक भुगतने पर मजबूर हैं। 15 पार्किंग लावारिस पड़े हैं, वहां वाहन खड़े कराने को लेकर कोई रुचि नहीं है। इन पर निगम लाखों रुपए खर्च कर चुका है। ट्रेफिक पुलिस भी केवल वसूली में लगी रहती है, उसे दुकानों के सामने खड़े वाहन नजर नहीं आते।सुभाष चौक पर बूम बैरियर से वाहन शुल्क वसूली के लिए पार्किंग तैयार किया। इसके पहले यहीं पर निगम लाखों की लागत से पार्किंग बना चुका है, जब उस पार्किंग पर वाहन खड़े नहीं हो सके तो फिर बैरियर लगाए गए। इसी तरह बजाजखाना चौक, बर्तन बाजार, वीर सावरकर मार्केट, संजय सेतु, एमजी रोड थाने के समीप पार्किंग अनदेखी के शिकार हो गए हैं। एमजी रोड का पार्किंग आठ साल पहले बनाया गया था। यहां एक दिन भी वाहन खड़े नहीं हो सके। मध्य क्षेत्र के बाजारों के भी यही हाल हैं। सभी बाजारों में दुकानों के सामने ही वाहन खड़े रहते हैं। निगम की गाडिय़ां यातायात सुधार के लिए फुटपाथ व ठेले वालों को बाहर का रास्ता दिखाती है, लेकिन दुकानदारों पर कार्रवाई नहीं कर पाती।