बाल विकलांगता निवारण शिविर का आयोजन
इंदौर। बेटियां जितनी शिक्षित और मजबूत होंगी, भारत उतना ही मजबूत होगा। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत सभी अपने घरों में एक क्रांतिकारी का चित्र लगाएं, उनका आशीर्वाद लें। हम जो रोज देखते हैं, वैसी ही प्रेरणा मिलती है।ö
ये बात सांसद शंकर लालवानी एवं पर्यटन और संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर ने नि:शुल्क बाल विकलांगता निवारण ऑपरेशन शिविर के शुभारंभ के मौके पर आये बच्चों और किशोरों से कही। शिविर शुभारंभ के मौके पर श्री जयसिंह जैन, श्रीमती टीना जैन, वीरेंद्रकुमार जैन, संजय अरोरा, डॉ प्रमोद पी नीमा और अन्य उपस्थित रहे।
इंदौर में रविवार को नि:शुल्क बाल विकलांगता निवारण ऑपरेशन शिविर का आयोजन अरोरा भवन, पंजाब अरोडवंशीय धर्मशाला में किया गया। इसमें इंदौर और आसपास से बड़ी संख्या में आए जरूरमंद बच्चों और किशोरों के इलाज के लिए रजिस्ट्रेशन और जांच की गई। संभाग के जरूरमंदों के इलाज के लिए ये शिविर हर साल आयोजित किया जाता है। इस साल इस शिविर को अभिग्रहधारी डॉ श्री राजेशमुनिजी म सा की प्रेरणा से सौम्य अरिहंत जन कल्याण सेवा समिति, यूनिक हॉस्पिटल चेरिटेबल ट्रस्ट,अखिल भारतीय श्वेतांबर जैन महिला संघ और महिला बाल विकास विभाग इंदौर ने आयोजित किया। शिविर में करीब 180 बच्चे और किशोर इलाज के लिए आए, जिनके आज मौके पर रजिस्ट्रेशन किए गए। इनमें से प्राथमिकता से उपचार की जरूरत महसूस वाले मरीजों के ऑपरेशन किए जाएंगे। ऑपरेशन यूनिक हॉस्पिटल के डॉ प्रमोद पी नीमा करेंगे।
शुभारंभ के मौके पर अभिग्रहधारी डॉ राजेशमुनिजी ने कहा कि जो आगे बढ़े, उन्होंने समय का सदुपयोग किया। जीवन में कठिनाइयां आती है, समस्याएं आती है, लेकिन हर समस्या का समाधान है और कठिनाइयों का हल। भगवान ने जन्म दिया है, तो पालेगा वही, इसलिए अपनी कमजोरी या विकलांगता पर निराश ना हो। सांसद शंकर लालवानी, जयसिंह जैन, वीरेंद्रकुमार जैन ने भी शुभारंभ पर संबोधित किया और बच्चों के साथ ही उनके माता-पिता का हौसला बढ़ाया। कार्यक्रम में नरेंद्र बाफना,रेखा जैन, ज्ञानश्री बाफना, गौतम मुणोत,निशा संचेती, मोना शर्मा और करुणा शर्मा भी मौजूद रहे। आभार नरेन्द्र बाफना ने व्यक्त किया ।
इंदौर
अपनी कमजोरी और विकलांगता पर ना हो निराश
- 09 May 2022