इंदौर। पांच बार के पार्षद तथा दो बार एमआईसी के सदस्य रहे सीनियर पार्षद मुन्नालाल यादव की सभापति के रुप में ताजपोशी होने के बाद अब एमआईसी यानी, मेयर इन कौंसिल के गठन की कवायद शुरू हो चुकी है। इंदौर नगर निगम में मेयर इन काउंसिल का गठन काफी चुनौतीपूर्ण है। पहले तो पार्टी में वरिष्ठ पार्षदों और नए युवा चेहरों में चुनकर कुछ लोगों का जिम्मेदारी देना बड़ा कार्य है। स्थानीय केबिनेट में कौन कौन शामिल होंगे इसको लेकर अभी से खींचतान शुरु हो गई है। 14 जनवरी तक महापौर को हर हाल में यह लिस्ट जारी करनी होगी, क्योंकि निगम के संविधान के अनुसार मेयर को अपने शपथ ग्रहण के सात दिन के अंदर एमआईसी का गठन करना है। इसलिए यह तय है कि एक दो दिनों के भीतर लिस्ट जारी हो जाएगी।
भाजपा के सूत्रों ने बताया कि यहां सबसे बड़ी चुनौती दो या उससे अधिक बार जीत कर आए पार्षदों और पहली बार जीतकर आए नए चेहरों के बीच है। यदि नए चेहरों को अधिक तवज्जों दिया गया तो निश्चित तौर पर पुराने व दिग्गज पार्षदों में रोष बढ़ेगा। वहीं पुराने को यदि जगह दी गई तो महापौर का कद बढ़ेगा और पुराने लोग नए लोगों को उतनी दखल नहीं रखने देंगे।
बीजेपी सूत्रों ने बताया, एमआईसी में सभी वर्ग के पार्षदों को साधने की कोशिश होगी। महापौर सामान्य वर्ग से है और सभापति पिछड़ा वर्ग से है। ऐसे में एमआईसी में अन्य वर्ग के पार्षदों को मौका दिया जाएगा। इसी प्रकार सभापति की कुर्सी के दावेदारों को एमआईसी में साधने की कोशिश रहेगी तो सीनियर पार्षदों को भी जगह मिलेगी।
8 पार्षदों ने सभापति बनने से कर दिया था मना
एमआईसी में शामिल होने के लिए हर कोई प्रयास कर रहा है। हर विधायक ने अपने अपने समर्थकों के नाम कौर कमेटी के सामने रख दिए है। इन नामों पर फाइनल करने के लिए अभी एक दो दिनों का समय और लगेगा, क्योंकि हर कोई पार्षद एमआईसी में जाना चाहता है। पार्टी के सूत्रो ने बताया कि 48 घंटे का जो चिंतन और मंथन हुआ था उसके पीछे सभापति के दावेदारों को मनाने का प्रयास किया जा रहा था। बताया गया है कि सभापति के लिए पार्टी ने 8 नाम फाइनल किए थे, लेकिन जब इन पार्षदों से सभापति बनने के लिए चर्चा की गई तो इन सभी ने यह पद लेने से इनकार कर दिया। सभी का एक ही जवाब था की उन्हें मेयर इन काउंसिल में शामिल होना है। यह मामला संगठन के पास पहुंच गया है।
इंदौर
अब एमआईसी के गठन की तैयारी, अध्यक्ष के दावेदारों को मिलेगी एमआईसी में जगह
- 10 Aug 2022