इंदौर। नगर निगम स्वास्थ्य विभाग का अमला शहरभर में मिक्स कचरे के मामले को लेकर स्पॉट फाइन की कार्रवाई का अभियान शुरू करने जा रहा है। जिन क्षेत्रों में हल्ला गाडियों से मिक्स कचरा और लिटरबिनों में मिक्स कचरा मिला, उसकी पड़ताल कर संबंधितों के खिलाफ स्पॉट फाइन किए जाएंगे। इसके पहले भी मिक्स कचरे को लेकर कचरा ट्रांसफर स्टेशनों से बड़े पैमाने पर शिकायतें आती रही हैं।
पिछले कुछ दिनों से हल्ला गाडियों में अलग-अलग वार्डों से लोगों द्वारा मिक्स कचरा डाले जाने की शिकायतें आ रही थीं। इसको लेकर कचरा ट्रांसफर स्टेशनों से रिपोर्ट मांगी गई तो कुछ वार्डों में शिकायतें आईं कि लोग ऊपर सूखा कचरा रखकर अंदर गीला और अन्य कचरा उसके साथ निर्धारित डिब्बों में डाल रहे हैं, जिसके कारण ट्रांसफर स्टेशनों पर कचरा छंटाई का कार्य कराना पड़ रहा है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक इसी प्रकार मुख्य मार्ग पर लगे लिटरबिन में कई रहवासी क्षेत्रों से मिक्स कचरा लोगों द्वारा डाला जा रहा है। इसी के चलते आज सुबह निगमायुक्त प्रतिभा पाल ने अफसरों को निर्देश दिए कि ऐसे मामलों की पड़ताल कर संबंधितों की खोजबीन करें और उनके खिलाफ स्पॉट फाइन की कार्रवाई की जाए। शहर में हर रोज 600 हल्ला गाडियों वार्डों में घर-घर कचरा लेने निकलती हैं। अब कचरा गाड़ी के कर्मचारी भी रहवासियों के प्रति सख्ती दिखाएंगे, ताकि अलग-अलग कचरा ही गाड़ी में डाला जा सके।
इंदौर
अब कचरा अलग नहीं किया तो स्पॉट फाइन, मिक्स कचरे से निगम कर्मचारी हुए परेशान
- 23 Aug 2022