इंदौर। निपानिया स्थित इस्कॉन मंदिर पर चल रहे श्रीकृष्ण जन्मोत्सव में भगवान राधा-गोविंद के दर्शन की एक झलक पाने के लिए भक्तों का सैलाब बना रहा। सुबह अनेक भक्तों ने कलश सेवा में शामिल होकर पंचामृत से भगवान राधा-गोविंद का अभिषेक किया वहीं संध्या को मंदिर के विद्वान आचार्यों ने जन्म के पूर्व षोडशोपचार पूजन एवं अभिषेक किया। भगवान के जन्म की पूर्व बेला में रात 9 बजे से ही भक्तों का मेला जुटने लगा था, जो मध्य रात्रि में जन्म आरती तक चलता रहा। नाईजीरिया से आए संत ईश्वरदास भी इस महोत्सव में शामिल हुए। वृंदावन एवं मुरादाबाद से आए इस्कॉन के कलाकारों ने अपनी मौजूदगी से इस उत्सव के उल्लास को कई गुना बढ़ा दिया।
इस्कॉन इंदौर के अध्यक्ष स्वामी महामनदास, संयोजक हरि अग्रवाल, समन्वयक शैलेन्द्र मित्तल एवं किशोर गोयल ने बताया कि सुबह इस्कॉन मंदिर पर कलश पूजा अभिषेक का शुभारंभ वरिष्ठ समाजसेवियों एवं अन्य पंडितों ने शंख में पंचामृत भरकर राधा गोविंद के लघु विग्रह का अभिषेक कराया। भक्तों के लिए जन्माष्टमी पर मंदिर पूरे दिन खुला रहा। रात 10.30 बजे जन्म के पूर्व अभिषेक में भक्तों का सैलाब देखने लायक था। शहर के भाजपा के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, सांसद शंकर लालवानी, जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट, विधायक रमेश मेंदोला, आकाश विजयवर्गीय, विधायक विशाल पटेल आदि ने भी मंदिर पहुंचकर अपनी भागीदारी दर्ज कराई। भक्तों की सुविधा के लिए मंदिर परिसर में मेगा एलईडी स्क्रीन भी लगाई गई थी। 30 हजार वर्गफुट में वाटरप्रूफ पांडाल के कारण भक्तों को किसी तरह की असुविधा नहीं हुई। रात ठीक 12 बजे घंटे-घडिय़ाल एवं शंख ध्वनि के बीच महाआरती संपन्न हुई।
इंदौर
इस्कॉन मंदिर में राधा-गोविंद की एक झलक पाने के लिए देर रात तक जुटा रहा भक्तों का मेला
- 20 Aug 2022