Highlights

इंदौर

इंदौर ने जो स्वच्छता का दीप जलाया है उसकी रोशनी पूरे प्रदेश में पहुंचे

  • 24 Sep 2022

अधीक्षण यंत्री महेश शर्मा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम इंदौर के स्वच्छता मॉडल पर दिया प्रेजेंटेशन
इंदौर। स्वच्छता का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत 17 सितम्बर से 31 अक्टूबर तक मनाए जा रहे स्वच्छता पखवाड़े में आयोजित स्वच्छता से जुड़ी विभिन्न गतिविधियों पर एक प्रजेंटेशन दिया। शुक्रवार को नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारी महेश शर्मा ने वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से दिए प्रजेंटेशन में इंदौर के स्वच्छता का मॉडल पेश किया।
निगम के अधीक्षण यंत्री महेश शर्मा ने बताया कि स्वच्छता की गतिविधियों हेतु चलाई जा रही स्वच्छता की पाठशाला में नगरीय प्रशासन एवं विकास संचालनालय, मध्य प्रदेश आयुक्त भरत यादव एवं स्वच्छ भारत मिशन डायरेक्टर की उपस्थिति में स्वच्छता के नवाचार एवं गतिविधियों के संबंध में प्रेजेंटेशन दिया गया।
उन्होंने बताया की प्रदेश की समस्त नगरीय निकायों के अधिकारियों की उपस्थिति में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इंदौर की स्वच्छता का मॉडल प्रस्तुत किया गया। प्रजेंटेशन के माध्यम से प्रदेश की समस्त नगरीय निकायों के अधिकारियों को बताया कि किस प्रकार से इंदौर ने शहर के जागरूक नागरिक, विभिन्न संगठनों, मीडिया, निगम अधिकारियों कर्मचारियों के सहयोग से स्वच्छता को जनभागीदारी एवं जन जागरूकता के माध्यम से आज यह स्वच्छता का यह मुकाम पाया है।
नगर निगम इंदौर ने स्वच्छता के निर्धारित मापदंडों के साथ स्वच्छता में नवाचार करते हुए गीला सूखा कचरे को अलग-अलग करते हुए वर्तमान में इंदौर किस प्रकार से छह अलग-अलग कचरे को सेग्रीगेशन कर उसका निपटान कर रहा है। इस अवसर पर नगरीय प्रशासन एवं विकास संचालनालय, मध्य प्रदेश आयुक्त  भरत यादव द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में सम्मिलित प्रदेश की समस्त नगरीय निकायों के अधिकारियों के समक्ष कहा कि इंदौर ने जो स्वच्छता का दीप जलाया है वह प्रदेश की हर नगरीय निकाय को रोशन करने का काम कर रहा है।