Highlights

इंदौर

इंदौर में बोले गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ... कांग्रेस जोड़ो यात्रा चलाए तो ज्यादा फायदा होगा

  • 25 Aug 2022

लोन एप मामले में होगी सख्त जांच, गड़बड़ी पाए जाने पर होगी कार्रवाई
इंदौर। जिले के प्रभारी मंत्री नरोत्तम मिश्रा बुधवार को इंदौर आए। उन्होंने रेसीडेंसी कोठी पर भाजपा नेताओं से मुलाकात की और मीडिया से भी मुखातिब हुए। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीच हुई मुलाकात के बारे में कहा कि दोनों हमारी पार्टी के बड़े नेता है। संगठन एक परिवार की तरह है। नेताओं को मिलना भी चाहिए। हमारी पार्टी में क्या हो रहा है। कांग्रेस का इस पर ध्यान रहता है। इस कारण कभी आनंद शर्मा चले जाते हैं तो कभी गुलाब नबी आजाद पार्टी से आजाद हो जाते हैं। हमारी तरफ देखने के बजाए कांग्रेस नेता कांग्रेस जोड़ो यात्रा चलाए तो उससे पार्टी को ज्यादा फायदा होगा।
भाजपा की नई नगर निगम परिषद को लेकर उन्होंने कहा कि नई परिषद में ऊर्जा से भरे युवा लोग नई परिषद में है। सभी मनोयोग से जुटेंगे। इंदौर वैसे ही सफाई में नंबर वन है। इस शहर को नई परिषद और बेहतर बनाएगी। मंत्री मिश्रा शहर में होने वाले अन्य आयोजनों में भी शामिल हुए।
लोन एप की कार्यशैली की जांच होगी
इंदौर के प्रभारी मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने फर्जी लोन एप की ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर परिवार सहित जान देने वाले मामले में कहा कि यह बहुत ही दुखद और मार्मिक घटना है। मैंने इंदौर के पुलिस कमिश्नर हरिनारायणाचारी मिश्र से मामले में चर्चा की है। और उन्हें इस पर उचित कदम उठाने के लिए कहा है। ब्लैकमेल करने वाले इस तरह के फर्जी लोन एप पर कार्रवाई को लेकर डा. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि इस तरह के फर्जी लोन एप के बारे में मैं भोपाल जाकर अपनी साइबर सेल से बात करूंगा। सेल को इन एप के काम करने के तरीकों के बारे में जांच करने के लिए कहूंगा। यदि उनकी कार्यशैली में कुछ गलत पाया जाता है, तो इस पर तुरंत एक्शन लिया जाएगा।
भार्गव और उनकी टीम शहर को आगे ले जाएगी
प्रदेश के गृहमंत्री एवं इंदौर के प्रभारी मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा बुधवार सुबह इंदौर पहुंचे। उन्होंने यहां शहर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव और पुलिस कमिश्नर से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि इंदौर के युवा महापौर पुष्यमित्र भार्गव जी और उनकी टीम सुनियोजित विकास और बेहतर प्रबंधन के मामले में देश के दूसरे शहरों को दिशा देने वाले इंदौर शहर को विकास के क्षेत्र में और आगे बढ़ाने में सहायक होगी। नरोत्तम मिश्रा ने बाद में ट्वीट करते हुए कहा कि आज सुबह इंदौर के युवा और ऊजार्वान महापौर पुष्यमित्र भार्गव जी व पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्रा जी से शहर के विकास और कानून व्यवस्था से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों और उनके समाधान के बारे में चर्चा की।