इंदौर। एक गांजा तस्कर को गिर$फतार कर क्राइम ब्रांच ने उसके कब्जे से एक किलो 200 ग्राम गांजा बरामद किया है। बदमाश लम्बे समय से गांजे की तस्करी कर रहा है।
क्राइम ब्रांच पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक बदमाश एमआईजी क्षेत्र में गांजा की तस्करी के लिए आ रहा है। इस पर एक टीम को बदमाश की घेराबंदी के लिए लगाया गया। इस पर टीम ने अभिषेकसिंह चौहान पिता राकेशसिंह चौहान निवासी जूना ब्यावरा राजगढ़ वर्तमान पता नुराग नगर रेनेसा कॉलेज के पास एमआईजी को घेराबंदी कर पकड़ा गया। तलाशी लेने पर उसके पास से अवैध मादक पदार्थ एक किलो 200 ग्राम गांजा मिला। उससे पूछताछ की गई तो वह बहाना बनाने लगा। एमआईजी पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज किया है।
बाइक से कट मारने को लेकर विवाद
इंदौर। समीपस्थ महू के सांघी स्ट्रीट स्थित गोपाल मंदिर के पास एक गाड़ी से कट मारने के छोटे से विवाद ने बड़ा रूप ले लिया जिसमें पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिसमें तीन नाबालिग हैं। देर रात मंदिर के सामने कृष्णा यादव अपनी बाइक पर खड़े थे। तभी दो बाइक तेजी से आई और युवकों को कट मार दिया। इस पर कृष्णा यादव व वहां अन्य खड़े लोगों ने लड़कों को रोक कर आपत्ति ली तो वे अपशब्द कहने लगे। दोनों पक्षों में जमकर विवाद हुआ। बाइक सवार लड़के मौके से चले गए। गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात रामा दल एवं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने थाना कोतवाली महू का घेराव भी किया। जिसके बाद अब्दुल मनाल सहित तीन को जेल भेजा गया।
सड़क हादसे में मौत
इंदौर। तीन इमली पुल के पास अज्ञात वाहन की ट?कर से एक वृद्ध की मौत हो गई। सलीम शाह पिता गयासुद्दीन (70) निवासी फिरदौस नगर को कल मृत अवस्था में एमवायएच लाया गया था। उन्हें अस्पताल लेकर आए पड़ोसी ने बताया कि वह फल का ठेला लगाते थे। कल वह पैदल ही तीन इमली पुल के पास से जा रहे थे। इसी दौरान अज्ञात वाहन ने ट?कर मार दी। आसपास के लोगों ने सूचना दी तो वह घटनास्थल पर पहुंचे और अस्पताल ले गए, लेकिन बचाया नहीं जा सका। पुलिस अब मर्ग कायम कर जांच कर रही है।
बिजली कंपनी कर्मचारी को पीटा
इंदौर। बिजली बिल बांटने गए कर्मचारी के साथ में मारपीट का मामला सामने आया है। आरोपी का कहना था कि बिल लाने में इतनी देरी ?यों कर दी। इसी बात पर विवाद किया और हाथ से बिल लेकर फाड़ दिए। अतुल पिता शंकर काकड़े निवासी सीतानगर महू की शिकायत पर लल्ला पाल निवासी सिमरोल रोड महू के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने का केस दर्ज किया है। उन्होंने पुलिस को बताया कि आरोपी को बिजली बिल देने के लिए गए थे। वहां उसने विवाद शुरू कर दिया। उसका कहना था कि इस बार बिल लाने में इतनी देर ?यों हो गई। उसने समझाना चाहा तो आरोपी ने गाली- गलौज करना शुरू कर दिया। विरोध करने पर मारपीट की और हाथ में रखे हुए बिजली के बिल फाड़कर शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाई।
वृद्ध को चाकू मारा
इंदौर। आलोक नगर मूसाख़ेड़ी में रहने वाले एक युवक को आरोपी ने चाकू मारकर घायल कर दिया। आरोपी ने घर के पास रोका और विवाद कर हमला कर भाग गया। लक्ष्मण ङ्क्षसह बघेल पिता पूरणङ्क्षसह बघेल (50) निवासी आलोक नगर मूसाखेडी की शिकायत पर सुनील उर्फ मुन्ना के खिलाफ केस दर्ज किया है। उन्होंने पुलिस को बताया कि आरोपी ने कल घर के पास ही उसे रोका और गाली- गलौज करते हुए मारपीट की। चाकू मारकर घायल कर दिया। चाकू से उनके हाथ में चोट आई है। अविनाश राठौर पिता राजू राठौर (37) निवासी सर्वानंद नगर की शिकायत पर दिव्या शर्मा और राजाराम के खिलाफ केस दर्ज किया है। उन्होंने बताया कि आरोपियों से विवाद चल रहा है। इसके चलते उन्होंने रास्ता रोका और मारपीट की। विरोध किया तो चाकू से हमला कर दिया। मारपीट से हाथ और चेहरे पर चोट आई है। दोस्त अजय राठौर बचाने आया तो उसके साथ भी मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी ।