Highlights

मनोरंजन

एक्टर रितुराज सिंह का निधन

  • 20 Feb 2024

टीवी एक्टर रितुराज सिंह इस दुनिया में नहीं रहे। 59 साल की उम्र में कार्डिएक अरेस्ट की वजह से उनका निधन हो गया। उनके दोस्त अमित बहल ने एक मीडिया हाउस से उनकी मौत की पुष्टि की और बताया कि उन्हें पैंक्रियाज से जुड़ी दिक्कत भी हुई थी। रितुराज ने अनुपमा, ये रिश्ता क्या कहलाता है, दीया और बाती हम, हिटलर दीदी, सीआईडी, श्शश कोई है और 90 के दशक के सीरियल्स बनेगी अपनी बात और तोल मोल के बोल जैसे कई टीवी शोज में काम किया है। वह शाहरुख खान के साथ डर और बाजीगर में भी काम कर चुके हैं।
ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, अमित बहल ने बताया, हां कार्डिएक अरेस्ट से उनका निधन हो गाय। कुछ वक्त पहले वह पैंक्रियाज के इलाज के लिए अस्पताल गए थे। वहां से वापस आने के बाद घर पर थे और दिल से जुड़ी समस्या की वजह से निधन हो गया।
साभार लाइव हिन्दुस्तान